Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: मानपुर में जमीन कब्जा करने को लेकर आधी रात चलने लगी ताबड़तोड़ गोलियां, 5 शातिर गिरफ्तार

    गया के मानपुर में जमीन कब्जा करने को लेकर गोलीबारी हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार मोबाइल एक गाड़ी और नकदी बरामद की गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    By neeraj kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Tue, 20 May 2025 11:06 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने पांच शातिरों को किया गिरफ्तार। (जागरण)

    संवाद सूत्र, मानपुर (गयाजी)। मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएस कॉलोनी बकरी फार्म के पास जमीन कब्जा करने को लेकर आए लोगों के बीच शनिवार की रात गोली-बारी की घटना घटित हुई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

    लेकिन इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने एएसपी ग्रामीण जावेद अख्तर अंसारी के देखरेख में वजीरगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

    टीम ने कार्रवाई करते हुए करते हुए हथियार के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को मुफस्सिल थाना में प्रेसवार्ता डीएसपी ने बताया कि जमीन कब्जा, फायरिंग मामले में 20 नामजद एवं 25 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना को गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा मोरिया घाट मोहल्ला निवासी मोहम्मद कमरान, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव निवासी श्रवण चौधरी, दीपू मालाकार, रणजीत चौधरी, और प्रकाश पासवान शामिल है।

    सभी को सीताकुंड बाईपास के पास से पकड़ा गया है। शेष की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। पुलिस ने इन सभी के पास से पांच खोखा, छह मोबाइल, एक चार चक्का क्रेटा गाड़ी जिसका रजि.न. बीआर02बीएन-5993 को जब्त किया गया है।

    इसके अतिरिक्त इन लोगों के पास से नगद 24 हजार 500 रुपया बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि श्रवण चौधरी पर मुफस्सिल थाना में नौ मामला पहले से दर्ज है।

    पुलिस को फायरिंग करने वाले हथियार बरामद करने में सफलता हासिल नहीं हुई। यहां बता दें कि एसएस कॉलोनी में जमीन कब्जा को लेकर फायरिंग की गई थी।