गयाजी में पुराने विवाद में खून-खराबा, सिर में गोली मारकर युवक की हत्या
गया के डेल्हा थाना क्षेत्र में मनीष मांझी नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर लौटते समय बदमाशों ने उसे रोका और सिर में गोली मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बबलू मांझी से पुरानी रंजिश की बात सामने आई है।

जागरण संवाददाता, गयाजी। गयाजी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी मोहल्ला में शनिवार की देर रात घर आने के क्रम में मनीष मांझी को तीन की संख्या में बदमाशों ने रोका। उसके बाद मारपीट करते हुए बदमाश ने एक गोली सिर में दाग दी। जहां उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
सूचना पर डेल्हा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम कराकर रविवार को शव स्वजनों को सौंप दिया गया।
डेल्हा थानाध्यक्ष इंद्रदेव इंद्रजीत ने बताया कि मृतक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय मनीष मांझी के रूप में की गई है।
पुलिस की प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि घटना को अंजाम देने वाला बबलू मांझी एवं मृतक के परिवार के बीच पूर्व से आपसी विवाद चला आ रहा था।
विदित हो कि डेल्हा थाना कांड संख्या 122/25, जो कि मृतक के परिजन के आवेदन पर दर्ज किया गया था, में अभियुक्त बबलू मांझी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस कांड में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया।
साथ ही साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल एवं तकनीकी टीम को घटनास्थल पहुंची। जहां से साक्ष्य संग्रह की है। घटना से संबंधित मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर अब तक तीन बदमाशों की पहचान का दावा कर रही है। चिह्नित बदमाशों की गिरफ्तारी के संभावित ठिकानों पर निरंतर छापामारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।