वार्ड नंबर 17 में सालों से मेन नाला जाम, गंदे पानी से गुजरते हैं राहगीर
वार्ड नंबर 17 में सालों से मेन नाला जामनालियों का गंदा पानी से लोग गुजरने को मजबूर

वार्ड नंबर 17 में सालों से मेन नाला जाम, गंदे पानी से गुजरते हैं राहगीर
गया। शहर के वार्ड संख्या-17 फतेहगंज गुरुद्वारा रोड की गिनती तो लघु उघोग में होती है, लेकिन यहां की व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। इस वार्ड के आबादी छह हजार व मतदाताओं की संख्या 3800 है। मेन नाले की सफाई समय पर नहीं होती। टूटी सड़क व पानी निकासी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या बनी रहती है। वार्ड में भ्रमण करने पर पेयजल, सीवर, स्वच्छता के साथ साथ अतिक्रमण की समस्या सामने देखने को मिली और सड़कों पर खुले में घूम रहे आवारा पशु भी लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। वार्ड में लोगों का कहना है कि घर से निकलने के बाद नाली के पानी में डूबकर बाजार जाने को लोग मजबूर हैं। निगम संबंधित किसी भी कार्य पर वार्ड पार्षद की ओर से ध्यान नहीं देने के कारण नाली जाम है, तो बहुत दिनों तक जाम रहता है। कोई ध्यान देने वाला प्रतिनिधि या पार्षद वार्ड में नहीं है। भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना चलाया जा रहा है लेकिन वार्ड में 70 प्रतिशत लोग इससे वंचित हैं। इसी प्रकार राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन ऐसे कई अनेकों योजनाओं से वार्ड के 70 प्रतिशत लोग वंचित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।