Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वार्ड नंबर 17 में सालों से मेन नाला जाम, गंदे पानी से गुजरते हैं राहगीर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 10:51 PM (IST)

    वार्ड नंबर 17 में सालों से मेन नाला जामनालियों का गंदा पानी से लोग गुजरने को मजबूर

    Hero Image
    वार्ड नंबर 17 में सालों से मेन नाला जाम, गंदे पानी से गुजरते हैं राहगीर

    वार्ड नंबर 17 में सालों से मेन नाला जाम, गंदे पानी से गुजरते हैं राहगीर

    गया। शहर के वार्ड संख्या-17 फतेहगंज गुरुद्वारा रोड की गिनती तो लघु उघोग में होती है, लेकिन यहां की व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। इस वार्ड के आबादी छह हजार व मतदाताओं की संख्या 3800 है। मेन नाले की सफाई समय पर नहीं होती। टूटी सड़क व पानी निकासी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या बनी रहती है। वार्ड में भ्रमण करने पर पेयजल, सीवर, स्वच्छता के साथ साथ अतिक्रमण की समस्या सामने देखने को मिली और सड़कों पर खुले में घूम रहे आवारा पशु भी लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। वार्ड में लोगों का कहना है कि घर से निकलने के बाद नाली के पानी में डूबकर बाजार जाने को लोग मजबूर हैं। निगम संबंधित किसी भी कार्य पर वार्ड पार्षद की ओर से ध्यान नहीं देने के कारण नाली जाम है, तो बहुत दिनों तक जाम रहता है। कोई ध्यान देने वाला प्रतिनिधि या पार्षद वार्ड में नहीं है। भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना चलाया जा रहा है लेकिन वार्ड में 70 प्रतिशत लोग इससे वंचित हैं। इसी प्रकार राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन ऐसे कई अनेकों योजनाओं से वार्ड के 70 प्रतिशत लोग वंचित हैं। फतेहगंज गली में बारिश के दिनों में जल जमाव के रहता ही है। वार्ड में नालियां टूटी हैं। दर्जनों बार शिकायत के बावजूद इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है। इसी प्रकार वार्ड में सरकारी योजनाओं के नाम पर किसी प्रकार की लाभ नहीं मिली है। नगर निगम का चुनाव जल्द आने वाला है। इस बार नेताओं को जवाब देंगे। सुनील प्रसाद -- शहर को गयाजी के नाम से लोग जानने लगे है। कुछ दिनों में पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है। देश-विदेश से तीर्थयात्री पिंडदान को गया पहुंचेंगे। जल निगम ने पानी की पाइप लाइन डालने के लिए वार्ड की सड़कों का को बर्बाद कर दिया है। नाली के पानी निकासी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। अरुण कुमार -- गुरुद्वारा मेन रोड से ही वार्ड संख्या 17 शुरू हो जाता है। वार्ड के लोग राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन ऐसे कई अनेकों योजनाओं से वंचित है। नाली की सफाई सही से नहीं होने से पानी दरवाजे पर ही जमा रहता है। हर दिन यह समस्या बनी होती है। नगर निगम का चुनाव वोट मांगने वाले नेताओं को जवाब देंगे। निर्मला देवी -- वार्ड में पानी की समस्या भी हर बनी रहती है। नल-जल योजना के तहत पानी सफ्लाई दी गई है लेकिन मोटर खराब होने के कारण ट्रैकर से पानी उपलब्ध कराई जाती है। वृद्धा पेंशन का भी लाभ नहीं मिल रहा है। निकाय का चुनाव जल्द आने वाला है। इस बार हम लोग उनको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। शंभु दास

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें