Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाबोधि मंदिर की सुरक्षा होगी और चाक-चौबंद, निरीक्षण करने के बाद कहा गया के आइजी अमित लोढ़ा ने

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2021 12:17 PM (IST)

    महाबोधि मंदिर का जायजा लेने शुक्रवार को गया के आइजी अमित लोढ़ा पहुंचे। इस क्रम में उन्‍होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ सुरक्षा में तैनात कर्मियों सीसीटीवी आदि का मुआयना किया। उनके साथ एसएसपी आदित्‍य कुमार भी थे।

    Hero Image
    महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेते आइजी अमित लोढ़ा, साथ में एसएसपी आदित्‍य कुमार। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, बोधगया (गया)।  मगध रेंज के आइजी (Inspector General) अमित लोढ़ा ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को अभेद्य बनाने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने कहा कि ऐसी चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था होनी चाहिए ताकि इसकी सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आए। आइजी शुक्रवार को बोधगया पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने भगवान बुद्ध को नमन करने बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहां तैनात सुरक्षा कर्मी, सीसीटीवी समेत अन्‍य बिंदुओं पर मातहत अधिकारियों से चर्चा की। इससे पूर्व उन्‍होंने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा के लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार हैं गंभीर

    एसएसपी (Senior Superintendent of Police) आदित्‍य कुमार के साथ पहुंचे आइजी ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूप का मुआयना कर आवश्‍यक निर्देश दिए। आइजी ने बताया कि बोधगया पूरे विश्‍व में विख्यात है। यहां काफी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में यहां की सुरक्षा अभेद्य होना जरूरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहां की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं। उनका आदेश है कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही ना हो। उसी को लेकर आज महाबोधि मंदिर का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले यहां घटनाएं हो चुकी है उसकी पुनरावृत्ति ना हो। इसको लेकर एसएसपी भी मुआयना कर चुके हैं। मंदिर की सुरक्षा में लगे अधिकारी व जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है। उन्होंने कहा कि यहां जो भी छोटी मोटी कमियां है, उन्‍हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। आइजी के निरीक्षण के क्रम में सिटी एसपी, एसडीपीओ, मंदिर सुरक्षा प्रभारी व बोधगया थानाध्यक्ष भी साथ थे।

    मालूम हो कि यूनेस्‍को के विश्‍व धरोहर में शामिल बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के प्रति बौद्ध धर्मावलंबियों की अपार आस्‍था है।  यह भगवान बुद्ध से जुड़े चार स्‍थलों में से एक है। यहां 2013 में आतंकी हमला हुआ था। सुबह एक के बाद एक कुल नौ ब्‍लास्‍ट हुए थे।