Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया से प्रत्येक सोमवार और नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार को रद रहेगी महाबोधि एक्‍सप्रेस, यह है कारण

    By subhash kumarEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 08:01 AM (IST)

    ठंड के मौसम में कुहासे के मद्देनजर मुख्‍यालय ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। इसी क्रम में एक दिसंबर से 28 फरवरी तक गया से महाबोधि एक्स.प्रत्येक सोमवार और नई दिल्ली से महाबोधि एक्स.प्रत्येक मंगलवार को रहेगी रद।

    Hero Image
    महाबोधि एक्‍सप्रेस के परिचालन में किया गया बदलाव। फाइल फोटो

    गया, जागरण संवाददाता। कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाए जाने की सूचना पूर्व में माध्यम से 14 नवंबर, 18 नवंबर, 21 नवंबर एवं 24 नवंबर को दी गई थी। इसी क्रम में कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम को देखते हुए किया गया बदलाव 

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। गया जंक्शन से खुलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन रद रहेगी। इसी प्रकार नई दिल्ली से खुलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस भी सप्ताह में एक दिन रद रहेगी। इस कारण रेल यात्रियों को परेशानी की सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने यात्री की ध्यान में रखकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

    पूर्णतः रद ट्रेनें :

    • ट्रेन संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पुरबिया एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी तक।
    • ट्रेन संख्या 15280 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक।

    परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें

    एक दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन सप्ताह मेें एक दिन रद रहेगी। जिसमें ट्रेन संख्या 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को रद रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को रद रहेगी।

    रेलवे ट्रैक के पास से शव बरामद

    गया-कोडरमा रेल खंड के नाथगंज-बसकटवा स्टेशन के पास गुरुवार देर रात रेलवे ट्रैक के बगल में नाली में 45 वर्षीय अधेड़ का शव रहने की सूचना पर आरपीएफ की टीम ने मामले की छानबीन की। आरपीएफ कोडरमा पोस्ट प्रभारी जवाहर प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। देर रात आसनसोल गया पैसेंजर ट्रेन से शव को आरपीएफ ने गया जीआरपी को भेज दिया। जीआरपी ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल भेज दिया।