Magadh University: मगध विवि में UGC की योजना पर ग्रहण, आठ वर्षों से लटका है प्रेक्षागृह का निर्माण
magadh University News बिहार के गया स्थित मगध विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की एक बड़ी योजना अधर में लटकी हुई है। यह शिलान्यास के बावजू ...और पढ़ें

गया, जेएनएन। Magadh University News: मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रेक्षागृह के निर्माण की आस अधूरी रह गई। यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की महत्वकांक्षी योजना थी । इसके निर्माण पर लगभग तीन करोड़ का प्राक्कलन (Estimate) तैयार किया गया था और यूजीसी द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए विश्वविद्यालय को मुहैया कराया गया था। राशि प्राप्त होने के याद तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार ने 24 फरवरी 2012 को अतिथि भवन के समीप के भूखंड पर शिलान्यास किया था। उसके बाद संवेदक द्वारा लगभग 10000 वर्ग फीट भूखंड पर प्रेक्षगृह का निर्माण प्रारंभ किया गया। वर्तमान में प्रेक्षा गृह का भवन बनकर तैयार है, इसमें बिजली, सेनेटरी और फर्नीचर का केवल काम बाकी रह गया है। उक्त कार्य नहीं होने से प्रेक्षा गृह खंडहर में तब्दील होता जा रहा है।
बताते हैं कि प्रेक्षा गृह निर्माण हेतु यूजीसी द्वारा प्रदत राशि का उपयोग कर लिया गया।शेष राशि का खर्च विश्वविद्यालय को करना था । लेकिन पूर्व कुलपति डॉ कुमार के बाद विवि में आए कुलपतियों ने कार्य को पूर्ण करने के लिए राशि आवंटन में दिलचस्पी नही दिखायी। जिसके कारण बिजली, सेनेटरी और फर्नीचर के कार्य का टेंडर नहीं किया गया। बाद में परीक्षा गृह निर्माण संबंधित संचिका राजभवन मंगवाया गया था, जिसके कारण निर्माण कार्य करने वाले संवेदक का भुगतान नही हुआ। तीन साल बाद संचिका वापस आई।
विवि अभियंता निरंजन कुमार बताते है कि बिजली, सेनिटरी और फर्नीचर के कार्य पर लगभग 50 लाख का खर्च आएगा। जो विश्वविद्यालय प्रशासन को अपने स्तर से कराना है, क्योंकि यूजीसी ने इसके लिए निर्धारित राशि पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन को मुहैया करा चुकी है। प्रेक्षागृह में नौ सौ दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला एक हॉल है। जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर 600 और बालकोनी में 300 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा एक अत्याधुनिक ग्रीन रूम बनाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।