हथियार के बल पर गया में दिनदहाड़े साढ़े चार लाख की लूट
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथिार के बल पर साढ़े चार लाख रूपये लूट लिये। लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
गया [जेएनएन]। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथिार के बल पर साढ़े चार लाख रूपये लूट लिये। लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि गोल बगीचा स्थित रेडीमेड दुकानदार पप्पू ने अपने स्टाफ से बैंक ऑफ इंडिया में साढे 4 लाख रुपए जमा करने के लिए भिजवाए थे, जहां पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उससे रूपये छीन लिये और चलते बने। पैसा छीनने के क्रम में 10000 रूपये सड़क पर भी गिर गये।
अपराधियों ने लूट के क्रम में गोली भी चलायी जिसमें पैसे जमा करने जा रहे कर्मचारी के हाथ में गोली लग गई। घायल कर्मचारी बैंक ऑफ इंडिया से सटे एजीएल मार्बल दुकान में जाकर शरण लिया।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: ट्रक से टकराई कैदी वैन, 8 की मौत
लूट की वारदात की सचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पीड़ित व्यक्ति को स्थानीय जयप्रकाश नारायण अस्पताल में घायल प्रतिवेदन के लिए पुलिस ने भिजवाया । वहां से उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है जहां उसकी इलाज चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।