बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री मांझी की बहू की प्रचार गाड़ी से शराब जब्त! मंत्री पति ने कही ये बात
बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री मांझी की बहू की प्रचार गाड़ी से शराब जब्त की गई। मंत्री के पति ने इस घटना पर अनभिज्ञता जताई और जांच की मांग की। विपक्षी दलों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सत्ताधारी दल पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।

गाड़ी पर लगा दीपा कुमारी का पोस्टर और शराब की बोतलें लूटते लोग।
संवाद सूत्र, गुरारु (गया)। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के क्रम में मंगलवार को गया के गुरारू विधानसभा क्षेत्र में एक पिकअप वैन से 17 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
इस गाड़ी पर इमामगंज से हम सेकुलर की प्रत्याशी दीपा कुमारी का फ्लैक्स बैनर टंगा था। वे केंद्रीय मंत्री व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की बहू व बिहार सरकार के मंत्री व हम के अध्यक्ष डा. संतोष कुमार की पत्नी हैं।
इस गाड़ी का हमारी पार्टी से लेना-देना नहीं
संतोष कुमार ने कहा है कि जिस गाड़ी से शराब जब्त की गई है वह गाड़ी उनकी पार्टी की नहीं है। हम पार्टी के प्रवक्ता राजेश पांडेय ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिस वाहन से शराब मिली है, उससे पार्टी का कोई संबंध नहीं है। पार्टी और प्रत्याशी को बदनाम करने के लिए बैनर और झंडा लगाया गया है।
गुरारु थानाध्यक्ष अखलेश कुमार ने बताया कि उक्त वाहन को चुनाव प्रचार की अनुमति प्राप्त नहीं थी। वाहन के चालक व मालिक के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन व प्रतिबंधित शराब ढोने के मामले प्राथमिकी दर्ज की गई है।
घटनास्थल पर जब्त वाहन पर लदे शराब भरी बोतलों को लेकर कुछ लोगों के द्वारा लेकर भागने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पुलिस को भी प्राप्त हुआ है।
इस वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध शराब चोरी करने के मामले को भी प्राथमिकी में जोड़ा गया है। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया।
गुरारु में जो पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ा है, वहां इमामगंज विधानसभा के क्षेत्र में नहीं आता है। गुरारु प्रखंड गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में आता है। फिर इमामगंज विधानसभा के प्रत्याशी का बैनर लगाकर गुरारु से होते हुए कोंच जाने वाला वाहन को जब्त किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।