शराब माफिया बबलू यादव को रिमांड लेकर पूछताछ
फॉलोअप -मगध प्रमंडल के शराब नेटवर्क की दी जानकारी नई गाड़ी रखने का था शौक -बताए गए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी जागरण संवाददाता ...और पढ़ें

गया । कोतवाली थाने की पुलिस ने गया कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को 24 घंटे के लिए शराब माफिया गौतम कुमार उर्फ बबलू यादव को रिमाड पर लिया। रिमांड पर लेने के बाद बबलू से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में मगध प्रमंडल के अलग-अलग जिले में नेटवर्क की अहम जानकारी दी है। बबलू ने अपने कई सहयोगियों का भी नाम पुलिस को बताया है। उन आरोपितों की गिरफ्तारी के पुलिस टीम बनाकर छापेमारी कर रही है। पूछताछ के बाद गुरुवार की शाम को उसे न्यायालय को समर्पित कर दिया। वहां से न्यायालय से न्यायिक हिरासत में गया केंद्रीय कारागार भेज दिया है।
थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गया और नवादा जिले के शराब नेटवर्क की जानकारी दी थी। गया शहर में थाना क्षेत्र के ढोलकिया गली मोहल्ला पंकज कुमार, चौक रोड के सोनू कुमार उर्फ चमनिया के साथ-साथ नवादा जिले के रजौली के चंदन कुमार का नाम खुलासा किया है। इन लोगों के सहयोग से झारखंड, हरियाणा राज्य से पिछले कई साल से शराब लाते थे। उन शराब को खपत करने के लिए कई स्तर पर लोगों को जोड़े थे। शराब बिक्री के बाद कई स्तर पर शेयर तय किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके द्वारा यह कहा गया कि उसे हमेशा नयी गाड़ी खरीदने और उस पर सवारी करने का शौक था। सबसे महंगी मोटरसाइकिल पांच लाख रुपये में खरीदे थे, जिसमें कुछ तकनीकि खराबी के कारण उसे फिलहाल उस मोटरसाइकिल को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के शोरूम में मरम्मत करने के लिए दिए हुए हैं। इसने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।