Bihar News: गया में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े; भगदड़ मचने से कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त
गया में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। इसमें कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। भगदड़ में एसएसपी कार्यालय के बाहर खड़ी एक दर्जन मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने एक युवती समेत डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

जागरण संवाददाता, गया। गया में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता बुधवार को एसएसपी कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने रोका तो वे उग्र हो गए। उन्हें नियंत्रित करने को पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। जिसमें कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए।
भगदड़ में एसएसपी कार्यालय के बाहर खड़ी एक दर्जन मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने एक युवती समेत डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया। उन्हें समझाने का प्रयास किया गया।
बातचीत करने के लिए संगठन के लोगों को बुलाने के लिए पदाधिकारी को भेजा गया, लेकिन वे लोग नहीं माने। ध्वनि विस्तार के माध्यम से वार्ता करने का आग्रह किया जा रहा था। इसके बाद भी उलझ गए। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बल प्रयोग करने की बात कही, लेकिन आंसू गैस का गोला छोड़ने से इनकार किया।
पुलिस के रोकने के बाद भी जुलूस निकाला
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग थानों में एससी-एसटी को न्याय दिलाने को लेकर गांधी मैदान से जुलूस निकाला था। वहां पर एएसपी पीएन साहू समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। पुलिस के रोकने के बाद भी जुलूस निकाला गया।
सिविल लाइन्स थाना के समीप पुलिस से झड़प हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने को पुलिस ने एक आंसू गैस का गोला दाग दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। फिर भी प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते हुए एसएसपी कार्यालय के पास पहुंच गए। वहां पहले से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
यहां पर प्रदर्शनकारी एएसपी नगर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी से भिड़ गए। यह देख उच्च अधिकारी के आदेश पर जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।