Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक आया पानी और बहा ले गया; फिर ऐसे बची लड़कियों की जान, डराने वाला Video वायरल

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:14 PM (IST)

    Gaya Waterfall Viral Video बिहार में गया जिले के इमामगंज प्रखंड के लंगुराही जलप्रपात में बारिश के कारण पानी का बहाव अचानक तेज हो गया जिससे कुछ लड़कियां-महिलाएं बह गईं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के वक्त चीख-पुकार मच गई थी। स्थानीय मुखिया ने इस संबंध में बताया कि सभी सुरक्षित हैं।

    Hero Image
    प्रखंड के लंगुराही जलप्रपात में पानी में बहते लोग को निकाला

    संवाद सूत्र जागरण इमामगंज (गया)। बिहार के गया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लड़कियां-महिलाएं झरने के बीच में खड़ी हैं। इसी दौरान अचानक से पानी आता है और इनमें से कुछ को बहा ले जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वहां चीख-पुकार मच जाती है और मौके पर मौजूद लोग लड़कियों को बचाने की कोशिश करने लगते हैं। बारिश के मौसम में वायरल हो रहा ये खौफनाक वीडियो काफी डाराने और रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

    क्या है पूरा मामला

    गया जिले के इमामगंज प्रखंड के पकरी गुरिया पंचायत के पकरडीह गांव स्थित लंगुराही जलप्रपात में यह घटना शनिवार को दोपहर में हुई।

    यहां बारिश के कारण जलप्रपात में पानी अचानक से बढ़ने लगा था। इस दौरान करीब 4 से 5 महिलाएं पानी की तेज धार में बहने लगी थीं। उन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया।

    रुक-रुककर हो रही थी बारिश

    इस संबंध में स्थानीय मुखिया अविनाश कुमार सिंह उर्फ टिमन सिंह ने बताया कि शनिवार को दोपहर लंगराही जलप्रपात में रुक-रुक कर बारिश होने के कारण पानी तेज हो जाने से कुछ ग्रामीणों को स्नान के दौरान बहते देखा गया था।

    हालांकि, वहां पर मौजूद रहे लोगों ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से लड़कियों-महिलाओं को बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।