Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय को लेकर बार-बार बोल रहे जीतन राम मांझी, इस बार सीधा लिया PM Modi का नाम
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद इन दिनों जीतन राम मांझी बिहार में हैं। कल वह पटना में थे और मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र गया पहुंचे। यहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मांझी ने फिर से मंत्रालय को लेकर बयान दिया। मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री को उनपर भरोसा है जिसे वह टूटने नहीं देंगे। अपने मंत्रालय से रोजगार क्षेत्र सहित देश की सूरत बदल देंगे।
संवाद सूत्र, बेलागंज (गया)। Jitan Ram Manjhi News केंद्रीय लघु सूक्ष्म उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को बेलागंज के फतेहपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मृत समाजसेवी एवं व्यवसायी जयप्रकाश शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
इसके उपरांत उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को हमपर पूरा भरोसा है, जिसे मैं टूटने नही दूंगा। जिस विभाग का मुझे मंत्री बनाया गया है। उसमें रोजगार की बहुत सम्भावनाएं हैं। जिसके माध्यम क्षेत्र सहित देश की सूरत बदलने में कामयाब होंगे।
शोकाकुल परिवार से मिलते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी। फोटो- जागरण
'एक साल के अंदर...'
मांझी ने आगे कहा कि हमें मौका मिला है, कुछ समय लगेगा, लेकिन साल भर में गया में विकास की गंगा बहा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश में एक मजबूत सरकार है, जो विकास के प्रति जवाबदेह है।
'हमें विकास कार्य करने में परेशानी नहीं होगी'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी विकास कार्य करने में हमें परेशानी नहीं होगी। स्थानीय लोगों ने मंत्री के सामने बेलागंज-दादपुर सड़क निर्माण सहित अन्य मांगों का प्रस्ताव रखा। जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन मिला।
इस मौके पर मृतक के पुत्र नीतीश कुमार राय,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अनील कुमार, भाजपा नेता राजेन्द्र राम,सामाजिक कार्यकर्ता रंजेश कुमार, टुन्ना बाबू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने पूरा किया अपना सबसे बड़ा वादा', मंत्री विजय चौधरी ने क्यों कहा ऐसा?
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार का सबसे अलग अंदाज, तीन मंत्रियों का सिर पकड़कर आपस में टकराया; सामने आई ये वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।