Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पहल से गुरपा स्टेशन पर रुकेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:36 PM (IST)

    मांझी ने कहा कि यह ठहराव न केवल क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बल्कि इससे लोगों को रोजगार और व्यापार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आगे भी मेरा जीवन काल गयाजी जिले के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।रेलवे मंत्रालय से इस संबंध में विशेष अनुरोध किया था।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री गुरपा स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखा

    संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। क्षेत्र के विकास में मेरी हर संभव प्रयास जारी रहेगा। क्योंकि क्षेत्र के लोगों से मेरा लगाव राजनीत की बुनियाद से है। आपके साथ मेरा सहयोग रहेगा। आपके लिए मेरा घर एवं मंत्रालय सदैव खुला है। हम आपकी सेवा के लिए हर वक्त तैयार है। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी सोमवार को पर्यटक स्थल गुरपा में कोलकता जम्मूतवी एक्सप्रेस ठहराव कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए उपस्थित लोगों से कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांझी ने कहा कि यह ठहराव न केवल क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बल्कि इससे लोगों को रोजगार और व्यापार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आगे भी मेरा जीवन काल गयाजी जिले के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि नंदलाल मांझी ने कहा कि गुरपा के लिए यह महत्वपूर्ण कार्य केंद्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री के प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को गंभीरता से लेते हुए रेलवे मंत्रालय से इस संबंध में विशेष अनुरोध किया था।

    ट्रेन अब प्रतिदिन कुछ मिनटों के लिए गुरपा में रुकेगी। जिससे स्थानीय यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे खासकर छात्रों, मरीजों, व्यवसायियों और श्रमिकों को दूरदराज की यात्रा करने में सुविधा होगी। मुखिया प्रतिनिधि रंजीत साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे आगे भी गुरपा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। पंचायत की मुखिया सारिका कुमारी ने मंत्री से गुरपा स्टेशन पर हटिया पटना, जनशताब्दी, हाबड़ा मुम्बई मेल, देहरादून एक्सप्रेस सहित गुरपा से दुन्दु, पतवास से ओकरचुआं तक सड़क निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपी।

    कार्यक्रम में स्वागतकर्ता की भूमिका संजू सिंह ने निभाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ट्रेन ठहराव के प्रति मंत्री को अभार प्रकट करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाया। मौके पर रेल के एडीआरएम अमीत कुमार, सीनियर डीसीएम मो. इकबाल, आरपीरफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सीटीआई बच्चा कुमार, हम जिलाध्यक्ष नारायण मांझी,बीजेपी अध्यक्ष संजय कुमार, शशि भूषण प्रसाद सिंह, आसुतोष कुमार, शशिकांत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।