Video: बिहार में घायल बंदरिया इलाज कराने अपने बच्चे को लेकर पहुंच गई क्लीनिक, दंग रह गए डाक्टर
डाक्टर की क्लीनिक में मंगलवार को चोटिल बंदरिया अपने बच्चे के साथ इलाज के लिए पहुंच गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो डा. एसएम अहमद की निजी क्लीनिक का बताया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के शाहजुमा मोहल्ले में स्थित एक क्लीनिक में मंगलवार को एक चोटिल बंदरिया अपने बच्चे के साथ इलाज कराने के लिए पहुंच गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वाकया डा. एसएम अहमद की निजी क्लीनिक का बताया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बंदरिया अपने बच्चे को सीने से चिपकाए रही, जिसने भी यह नजारा देखा उसके मुंह से यही निकला - आखिर मां तो मां है। उसकी ममता का दूसरा कोई सानी नहीं है। बंदरिया के खुद क्लीनिक पहुंचकर इलाज कराने की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
#Monkey went to the #doctor to get his child treated In #Bihar.
Read News- https://t.co/oFZz7hUM2o pic.twitter.com/0ntyAB4pfY
— Akshay Pandey (@akshay019) June 7, 2022
क्लीनिक पहुंची, स्टूल पर बैठकर इलाज कराया
डा. एसएम अहमद के मुताबिक कहीं गिरने से बंदरिया को चोटें आई थीं। उसका बच्चा भी जख्मी था। चिकित्सक ने बताया कि घायल बंदरिया उनकी क्लीनिक के सामने जाकर बैठ गई। यह देख चिकित्सक ने उसे अंदर बुलाया। अपने बच्चे को सीने से चिपकाए बंदरिया खुद जाकर डाक्टर के बगल में स्टूल पर बैठ गई। चिकित्सक ने जब बच्चे के घाव साफ करने के लिए मलहम-पट्टी निकाली तो बंदरिया उसे एक टक निहारती रही। इलाज के दौरान बंदरिया ने एक पल के लिए भी अपने बच्चे को खुद से अलग नहीं होने दिया। बच्चे के बाद उसने खुद भी अपना इलाज चिकित्सक से कराया।
बंदरिया को देखने के लिए क्लीनिक में लगी भीड़
डाक्टर ने भी उसकी मरहम-पट्टी कर उसे बाहर भेज दिया। इस दौरान क्लीनिक में बंदरिया को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। लोग अपने फोन में इसका वीडियो बनाने लगे। इन सब से बेपरवाह बंदरिया इलाज के बाद खुद ही बच्चे साथ बाहर निकल बस्ती से ओझल हो गई। बंदरिया की काफी देर तक स्थानीय लोग तलाश करते रहे पर उसका कहीं पता नहीं चला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।