हाईब्रिड धान और सब्जी बीज के बारे में दी जानकारी
गया । बीएन आर सीड्स कंपनी रायपुर द्वारा बुधवार को होटल ताज दरबार बोधगया में रिटेलर और
गया । बीएन आर सीड्स कंपनी रायपुर द्वारा बुधवार को होटल ताज दरबार बोधगया में रिटेलर और डिस्ट्रिब्यूटर की बैठक हुई। इसमें गया जिले के लगभग 80 रिटेलर और 3 डिस्ट्रिब्यूटर उपस्थित थे। कंपनी द्वारा कम लागत में अधिक उपज वाले किस्म के शकर धान बीज एवं सब्जी बीज के बारे में जानकारी दी गई। कंपनी के अधिकारी द्वारा रिटेलर एवं डिस्ट्रिब्यूटर को शकर धान बीज के नई वेरायटी की जानकारी दी गई जैसे की ऊंची जमीन, एवं पानी कि कमी वाले जगहों के लिए बीएन आर 2233 धान 110 से 115 दिन का मध्यम मोटा, वीएन आर 2111 धान 100 से 105 दिन मध्यम मोटा, वीएन आर 2355 प्लस धान 130 से 135 दिन का मध्यम पतला, वीएन आर 2245 धान 120 से 125 दिन का पतला लंबा खाने में उपयुक्त, वीएन आर 2375 प्लस धान 130 से 135 दिन मध्यम पतला, वीएन आर मिनी भोग धान 130 से 135 दिन महीना धान खाने में उपयुक्त एवं वीएन आर 4226 शकर मक्का उपज में दमदार जो की जिले के डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर के पास मिल जाएंगे। मीटिंग अंत में सभी रिटेलरों को गिफ्ट द्वारा सम्मानित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।