Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: बिहार और झारखंड की कई ट्रेनों के बदले शेड्यूल, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स

    By Edited By: Ashish Pandey
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 10:13 AM (IST)

    Indian Railways रेलयात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पटना-सिकंदराबाद-पटना एवं धनबाद-एर्णाकुलम-धनबाद के मध्य स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव क ...और पढ़ें

    Hero Image
    जो यात्री नए साल में किसी यात्रा के लिए प्लान कर रहे हैं तो ये खबर उनके काम की है।

    जागरण संवाददाता, गया: रेलयात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पटना-सिकंदराबाद-पटना एवं धनबाद-एर्णाकुलम-धनबाद के मध्य स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है, ऐसे में जो यात्री नए साल में कुछ प्लान कर रहे हैं तो ये खबर उनके लिए बेहद काम की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दो जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से तीन बजे शाम में प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुबो गोमो बोकारो स्टील सिटी, रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब से कब तक हुआ बदलाव

    वहीं ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से 01 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से रात 10:50 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया, एवं जहानाबाद रुकते हुए तीसरे दिन 11.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित ट्रेन संख्या 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल के स्थान पर किया जा रहा है।

    धनबाद-कोयम्बटूर के शेड्यूल की जान लें डिटेल्स

    इसी प्रकार 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर से 27 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से रात नौ बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद रुकते हुए तीसरे दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित ट्रेन संख्या 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल के स्थान पर किया जा रहा है।

    वहीं, 03357 धनबाद- कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन एक जनवरी से 29 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से 06 बजे प्रस्थान कर बोकारो स्टील सिटी,रांची सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 08 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।