गया के फतेहपुर में युवक ने दोस्त के सिर में गोली मारकर कर दी हत्या
एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर में मारी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक फतेहपुर नगर पंचायत के रविदास टोला निवासी राजू दास का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। घटना के वक्त हम सभी छह दोस्त एक साथ थे। तभी राहुल और गुनगुन में बहस हो हुई। गुनगुन ने पिस्तौल निकाली और राहुल के सिर में एक गोली मार दी।

संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोधवे पहाड़ पर मंगलवार को एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर में मारी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक फतेहपुर नगर पंचायत के रविदास टोला निवासी राजू दास का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। गोली मारने वाला नगर पंचायत निवासी सुरेश साव का पुत्र गुनगुन कुमार है।
घटना के बाद राहुल के अन्य दोस्तों ने पुलिस को बताया कि हमसभी लोधवे पहाड़ घुमने गए थे। घटना के वक्त हम सभी छह दोस्त एक साथ थे। तभी राहुल और गुनगुन में बहस हो हुई। गुनगुन ने पिस्तौल निकाली और राहुल के सिर में एक गोली मार दी।
घटना की सूचना फतेहपुर पुलिस को दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे। उधर, अन्य दोस्त इलाज के लिए घायल राहुल को पहाड़ से नीचे लाए। अस्पताल ले जाने रास्ते में पुलिस से मुलाकात हो गई। घायल राहुल को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया। स्वजनों ने बताया कि मेडिकल कालेज ले जाते वक्त राहुल की मौत हो गई। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।