भभुआ में बच्चे से 10 घंटे कराया जाता था काम, धावा दल ने गैरेज से बाल श्रमिक को कराया मुक्त, संचालक पर एफआइआर
नगर के राजेंद्र सरोवर के पास संचालित एक मोटर गैरेज में शुक्रवार को छापेमारी कर धावा दल ने एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। बच्चे से सुबह आठ से शाम छह बजे तक 150 रुपए पर कराया काम जाता था।