Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gaya Crime: टेम्‍पो में लड़की के चिल्‍लाने की आवाज सुन दौड़े ग्रामीण, युवकों ने चलती गाड़ी से किशोरी को फेंका

    By himanshu gautamEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 11:38 PM (IST)

    Gaya News गया रजौली भाया फतेहपुर स्टेट हाइवे 70 पर रविवार की दोपहर टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बारा गांव के पास घायल अचेत अवस्था मे 15 वर्षीय किशोरी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया। बाद में किशोरी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

    Hero Image
    Gaya Crime: टेम्‍पो में लड़की के चिल्‍लाने की आवाज सुन दौड़े ग्रामीण, युवकों ने चलती गाड़ी से किशोरी को फेंका

    फतेहपुर (गया), संवाद सूत्र: गया रजौली भाया फतेहपुर स्टेट हाइवे 70 पर रविवार की दोपहर टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बारा गांव के पास घायल अचेत अवस्था मे 15 वर्षीय किशोरी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया।

    पुलिस ने घायल अचेत किशोरी को पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर विशेष चिकित्सा के लिए चौकीदार के साथ मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है।

    घटना के बारे में थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया बरतारा बजार से एक टेम्‍पो पर दो युवक किशोरी को बैठाकर आगे फतेहपुर की ओर बढ़े। इसी बीच किशोरी चिल्लाने लगी।

    एक युवक भागने में रहा कामयाब, चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा

    स्थानीय लोगों को शक हुआ तो वो टेम्‍पो का पीछा करने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आगे गांव के लोगों को दी।

    टेम्‍पो पर सवार युवक ने खुद को चारों तरफ से घिरता देख बारा गांव के पास किशोरी को चलते टेम्‍पो से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे किशोरी घायल होकर बेहोश हो गई।

    वहीं, ग्रामीणों ने टेम्‍पो चालक को पकड़ लिया। इससे पहले टेम्‍पो पर सवार युवक कूदकर भाग गया। टेम्‍पो में दो लड़के और एक किशोरी बैठी थी।

    पुलिस ने आगे बताया भागने वाल युवक की पहचान कर ली गई है। टेम्‍पो सहित चालक को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। किशोरी के होश में आने के बाद घटना की सही सच्‍चाई सामने आ सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें