Bihar: बेंगलुरू व कोलकाता के सुर्ख लाल गुलाब से 2024 का स्वागत करेंगे गयावासी, नए साल के जश्न में डूबने को तैयार है पूरा शहर
नए वर्ष 2024 की तैयारी बिहार के गया में जोरों पर चल रही है। एक दूसरे को गुलाब का फूल एवं गुलदस्ता देने के लिए भी लोग आर्डर देना प्रारंभ कर दिए है। लोग सबसे अधिक बेंगलुरू और कोलकाता का गुलाब अधिक पसंद करते हैं क्योंकि गुलाब पूरी तरह सुर्ख लाल होता है। लोग को मानना है कि लाल रंग को शुभ और प्यार का प्रतीक होता है।

जागरण संवाददाता, गया। नए साल पर लोग आपस में मिल-जुल कर प्यार बांटते है। वहीं एक-दूसरे के गुलाब के फूल भेंट कर गले मिलते है। नूतन वर्ष 2024 की तैयारी बिहार के गया में जोरों पर चल रही है। एक दूसरे को गुलाब का फूल एवं गुलदस्ता देने के लिए भी लोग आर्डर देना प्रारंभ कर दिए है।
इसी क्रम से सबसे अधिक लोग बेंगलुरू और कोलकाता का गुलाब अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि गुलाब पूरी तरह सुर्ख लाल होता है। लोग को मानना है कि लाल रंग को शुभ और प्यार का प्रतीक होता है। उक्त कारण को लेकर एक दूसरे को गुलाब भेंट का नूतन वर्ष की बधाई देते है।
शहर के लहेरिया टोला स्थित फूल विक्रेता रवि मधुकर ने कहा कि नूतन पर्व पर गुलाब का फूल का बिक्री काफी अच्छी होती है। सबसे अधिक बिक्री बंगलुरू और कोलकाता का गुलाब का फूल का है। इसके अलावा लोकल गुलाब का फूल भी बाजार में है।
अच्छी खपत होने की उम्मीद
नूतन वर्ष आगमन पर गुलाब का फूल का अच्छी खपत होने की उम्मीद है। इसके लिए फूल विक्रेताओं पहले से तैयारी में जुट गए है। शहर में करीब 50 हजार गुलाब का फूल खपत होगी। खपत को देखते हुए एक सप्ताह पहले से आर्डर दिया जाता है। ऑर्डर देने के बाद ही गुलाब का फूल बंगलुरू और कोलकाता से आता है। बंगलुरू से गुलाब का फूल पहले हवाई जहाज से दिल्ली आता है। उसके बाद दिल्ली से रेल मार्ग से शहर में आता है।
बाजार में पहली बार भगवा गुलाव
नूतन वर्ष पर कई रंग के गुलाब का फूल बाजार में आते है। बाजार में पहली बार भगवा रंग का गुलाब आया है। भगवा रंगा का गुलाब बंगलुरू से आया है। एक गुलाब का कीमत 25 रुपये है। वहीं लाल, पीला, गुलाबी एवं सफेद रंग का गुलाब बाजार में है। जबकि लाल रंग का गुलाब का बिक्री अधिक होती है।
बाजार में दस रुपये से लेकर 30 रुपये तक गुलाब का फूल बिक्री होती है। वहीं गुलदस्ता की भी अच्छी बिक्री होती है। सभी रंगों को गुलाब के फूलों से गुलदस्ता तैयार किया जाता है। जो सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।