Buddhist Circuit Train: बिहार को एक और सौगात, बुद्ध सर्किट ट्रेन को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी; हुआ भव्य स्वागत
वैशाली-गया-कोडरमा बौद्ध सर्किट मेमू ट्रेन का गुरपा स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का प्रसारण हुआ जिसमें उन्होंने इस ट्रेन सेवा को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। गुरपा स्टेशन पर ट्रेन के नियमित ठहराव से पर्यटन की नई संभावनाएं खुलेंगी क्योंकि गुरपा पर्वत बौद्ध और हिन्दू धर्मों का केंद्र है। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। वैशाली गया कोडरमा बौद्ध सर्किट सुपर फास्ट मेमू ट्रेन के गुरपा स्टेशन पर पहले ठहराव का शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया।
स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और पुष्पगुच्छ से ट्रेन चालक का अभिनंदन किया। उत्साहित ग्रामीणों ने ट्रेन के अंदर जाकर यात्रा का अनुभव भी लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोधगया से प्रसारित भाषण स्टेशन पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को दिखाया गया, जिसे ग्रामीणों ने बड़े ध्यान से सुना।
पीएम मोदी ने बौद्ध सर्किट से जुड़ी इस ट्रेन सेवा को क्षेत्रीय विकास और पर्यटन विस्तार के लिए अहम बताया। गुरपा स्टेशन पर ट्रेन का नियमित ठहराव शुरू होने से यहां पर्यटन की नई संभावनाएं खुलेंगी।
देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु
गुरपा पर्वत बौद्ध और हिन्दू दोनों धर्मों के लिए आस्था का केंद्र है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। अब ट्रेन सुविधा मिलने से इस क्षेत्र तक पहुंच और सुगम हो जाएगी।
मंच पर समाजसेवी मनोज कुमार यादव और मध्य विद्यालय गुरपा के प्रधानाध्यापक रामशरण पंडित को रेल अधिकारियों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
मनोज यादव ने इसे गुरपा के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि ट्रेन का ठहराव क्षेत्र को आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टि से नई पहचान दिलाएगा।
इस अवसर पर धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कुमार, राजीव कुमार, उमाकांत प्रजापति, नीरज कुमार सिन्हा, एसएस राजेश कुमार सिंह, आरपीएफ के जितेंद्र कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। मंच का संचालन एसएस बीबी सिंह ने किया। मौके पर दर्शक दीर्घा में गुरपा के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।