बोधगया में बुद्ध जयंती: राज्यपाल ने किया समारोह का उद्घाटन; 80 फीट की बुद्ध प्रतिमा के साथ निकलेगी धम्म यात्रा
Budh Jayanti in Bodh Gaya बुद्ध की 2567वीं जयंती पर बोधगया में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें राज्यपाल कृषि मंत्री सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए महाबोधि मंदिर में कड़ी व्यवस्था की गई है।

बोधगया, जागरण संवाददाता। बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं के लिए वैशाख पूर्णिमा के दिन का विशेष महत्व है। वैशाख पूर्णिमा एक ऐसा दिन, जो राजकुमार सिद्धार्थ के जन्म, संबोधि लाभ और महापरिनिर्वाण का साक्षी है। बुद्धभूमि बोधगया में 2567वीं त्रिविध जयंती शुक्रवार को मनायी जा रही है। जिसको लेकर विशेष तैयारी की गई है।
वैशाख पूर्णिमा को ही बुद्ध जयंती और त्रिविध जयंती कहा जाता है। इस मौके पर विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर के आंतरिक और बाहय परिसर को प्रकाश और पंचशील ध्वज से विशेष तौर पर सजाया गया है।
बुद्ध जयंती का मुख्य समारोह महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में आयोजित है। सूबे के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत धम्म दीप प्रज्वलित कर समारोह का आरंभ किया। इधर, बुद्ध जयंती को लेकर विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु गया पहुंचे हैं।
(स्मारिका प्रज्ञा का विमोचन करते राज्यपाल, कृषि मंत्री व अन्य)
'बुद्धं शरणं गच्छामि के जयघोष' के साथ निकलेगी धम्म यात्रा
बुद्ध जयंती को लेकर शुक्रवार की सुबह 80 फीट विशाल बुद्ध प्रतिमा के साथ आकर्षक धम्म यात्रा निकाली जाएगी। इसमें शामिल बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु हाथों में पंचशील ध्वज लिए 'बुद्धं शरणं गच्छामि' का जयघोष करते हुए निकलेंगे। धम्म यात्रा मंदिर मार्ग से होते हुए महाबोधि मंदिर पहुंचेगी, जहां यात्रा में शामिल सभी लोग कार्यक्रम आयोजन स्थल पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले एकत्रित होंगे।
मुख्य अतिथि राज्यपाल शुक्रवार को 9:30 बजे पहुंचेंगे। राज्यपाल मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर आयोजन स्थल पर आएंगे, जहां धम्म दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम को कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरबड़े भी संबोधित करेंगे।
(आकर्षक रोशनी से सजा महाबोधि मंदिर)
एक घंटे के कार्यक्रम के बाद बौद्ध भिक्षुओं को कालचक्र मैदान पर बनाए गए पंडाल में संघ दान यानि भोजन दान दिया जाएगा। उसके बाद श्रद्धालुओं के बीच भोजन दान होगा।
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की गई चौकस
बुद्ध जयंती को लेकर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की सघन जांच कर रहे हैं। वैसे तो मंदिर में बैग लेकर जाने पर प्रतिबंध है लेकिन कुछ महिला श्रद्धालु अपने साथ हैंड बैग लेकर जा रही हैं। उन्हें अत्याधुनिक स्कैनर से जांच कर प्रवेश दिया जा रहा था। मंदिर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखे।
बस सेवा, स्वास्थ्य शिविर व शीतल पेयजल काउंटर का हुआ शुभारंभ
बुद्ध जयंती को लेकर बोधगया महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से गुरुवार को बस सेवा, स्वास्थ्य शिविर और शीतल पेयजल काउंटर का शुभारंभ किया गया। समिति सदस्य डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि रिंग बस सेवा बोधगया से गया स्टेशन तक आने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए किया गया है।
(श्रद्धालुओं के लिए की गई पेयजल की व्यवस्था)
इसी तरह स्वास्थ्य शिविर और शीतल पेयजल काउंटर भी तीन दिनों तक लोगों की सेवा के लिए खोला गया है। इसके अलावे बोधगया अन्य जगहों पर भी स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा शीतल पेयजल और भोजन प्रदान करने के लिए अलग-अलग काउंटर खोला गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।