Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pitru Paksha Mela: गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने की है तगड़ी व्यवस्था

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:41 PM (IST)

    गया में पितृपक्ष मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि पिंडदानियों की सुरक्षा आवास और स्वास्थ्य के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। 18 हजार पिंडदानियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। पहली बार फीट काउंटिंग मशीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तैयारियों का जायजा लेंगे।

    Hero Image
    गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी

    जागरण संवाददाता, गयाजी। जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने समाहरणालय में सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि गयाजी में छह सितंबर से शुरु होने वाले पितृपक्ष मेले की महत्ता देश व विदेशों में है।

    जिला प्रशासन और राज्य सरकार इसकी महत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक तैयारी कर रही है। यहां आने वाले पिंडदानियों को सुरक्षा, संरक्षा, और सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी।

    इसके लिए सूचना जन संपर्क विभाग के माध्यम से प्रदेश और देश के अलग-अलग भागों में व्यापक प्रचार किया जा रहा है। इस बार अधिक संख्या में पिंडदानी आएंगे। उस संख्या का अनुमान नहीं है, लेकिन व्यापक तैयारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां के सरकारी विद्यालय और महाविद्यालय में एक साथ 18 हजार पिंडदानियों को ठहरने की व्यवस्था की गई है। डीएम ने कहा कि तीन ग्रेड में आवासन की व्यवस्था की गई है। पहला सरकारी विद्यालय, दूसरा टेंट सिटी और गयापाल पुरोहित का धर्मशाला व आवास में रहेगा।

    विद्यालय और टेंट सिटी फाइनल हो गया है, लेकिन गयापाल पुरोहितों के आवासन की जांच चल रही है। जिनका आवासन जर्जर रहेगा, उन्हें पिंडदानियों को ठहराने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।

    पहली बार लगेगी फीट काउंटिंग मशीन

    पहली बार गयाजी आने वाले पिंडदानियों की गणना करने के लिए जिला प्रशासन फीट काउंटिंग मशीन लगाने की तैयारी कर रही है। विष्णुपद और देवघाट में यह मशीन लगाने की तैयारी है।

    डीएम ने कहा कि पिंडदानियों की स्वास्थ्य के लिए शिविर, चिकित्सक व पारा मेडिकल को लगाया है। ताकि पिंडदानियों के स्वास्थ्य की जांच की जा सके। शुद्ध और ताजा भोजन को लेकर तीन अलग-अलग टीम को लगाया गया है।

    भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी व्यापक तैयारी की गई है। ताकि आम लोगों के साथ-साथ पिंडदानियों को कोई असुविधा नहीं होगी। डीएम ने कहा कि जो पास संवास सदन समिति से गयापाल पुरोहितों को पास निर्गत होगी। उसकी पास पर गया जंक्शन पर प्रवेश कर सकते हैं।

    तीन को पितृपक्ष मेला की समीक्षा करेंगे सीएम

    डीएम ने कहा कि पितृपक्ष मेला उद्घाटन से पूर्व तीन सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गयाजी आएंगे। अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की समीक्षा करेंगे। सीएम विष्णुपद मंदिर, देवघाट में निरीक्षण के साथ-साथ समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।