गया में रसगुल्ले पर जंग: बराती-घराती के बीच जमकर चले लात-घूंसे और कुर्सियां, शादी भी टूटी; अब FIR दर्ज
गया के बोधगया में एक शादी समारोह में रसगुल्ले की कमी को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट हुई। सीसीटीवी फुटेज में लात-घूंसे और कुर्सियां चलती ...और पढ़ें

शादी में रसगुल्ले पर जंग
जागरण संवाददाता, गयाजी। बोधगया के निजी होटल में शादी समारोह का आयोजन पिछले 29 नवंबर को की गई थी। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर विवाद हो गया। होटल में दुल्हन पक्ष को ठहराया गया था। जहां हथियार गांव से दूल्हा बारात लेकर होटल पहुंचा था। होटल में शादी समारोह की सारी रस्में होनी थीं।
हालांकि, शादी समारोह की खुशियां तब फीकी पड़ गईं, जब मिठाई कम जाने के कारण दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर बवाल काट दिया।
घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि खाना खाने का स्टॉल लगा हुआ है और सभी लोग खाना ले रहे हैं। इसी बीच दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो जाती है। इस दौरान जिसे जो हाथ लगा उससे ही पिटाई करनी शुरू कर देता है।

रसगुल्ला की कमी को लेकर मारपीट
इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्ष के परिजन स्थिति को संभालने में जुटे थे। समारोह में जयमाला से लेकर कई रस्में पूरी हो चुकी थीं। सिर्फ मंडप में शादी के लिए बैठना था, तभी यह बवाल मच गया। सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आई है।

दूल्हे के पिता महेंद्र प्रसाद ने बुधवार को बताया कि रसगुल्ला की कमी को लेकर मारपीट की गई थी। लेकिन दुल्हन पक्ष के द्वारा बोधगया थाने में दहेज की मांग करने का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उनका कहना था कि मुकदमे के बावजूद दूल्हा पक्ष के लोगों के द्वारा दुल्हन पक्ष के परिजनों को शादी करने के लिए मनाया गया। परंतु, दुल्हन पक्ष के लोग तैयार नहीं हुए।

दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज
दूल्हे की मां मुन्नी देवी ने बताया कि मारपीट के दौरान दोनों के पक्ष के लोग आपस में समझौता कर ही रहे थे कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी में दुल्हन को देने वाले जो गहना जेवर लाए थे, वो लेकर चले गए। दुल्हन भी उनके साथ चली गई।
यहां तक कि शादी समारोह के लिए होटल की बुकिंग भी दूल्हा पक्ष के द्वारा कराई गई थी। उन्होंने बताया कि वह शादी कराने को राजी थीं, लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग अड़े रहे।
शादी के दौरान रसगुल्ले को लेकर मचा बवाल, जमकर हुई मारपीट
मारपीट के बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।