Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya Train Accident: ट्रेनों के परिवर्तित मार्ग से यात्रियों को परेशानी, ये हैं ट्रेन और उनके परिवर्तित मार्ग

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 08:50 AM (IST)

    धनबाद रेल मंडल के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेलमार्ग बाधित है। दैनिक रेल यात्री और लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से बस या प्राइवेट गाड़ियों से अपने घर पहुंचने पर मजबूर है।

    Hero Image
    ट्रेनों के परिवर्तित मार्ग से रेल यात्रियों को परेशानी

     जागरण संवाददाता, गया : धनबाद रेल मंडल के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बाधित रेलमार्ग पर परिचालन डाउन लाइन पर शुक्रवार को मालगाड़ी ट्राइल कर परिचालन किया गया। वहीं,धनबाद-गया रेलखंड पर अप लाइन में देर रात तक परिचालन शुरू करने की कवायत की जा रही है। लेकिन, दैनिक रेल यात्रियों को शुक्रवार को भी ट्रेन से सफर करने से वंचित रह गए हैं। पैसेंजर ट्रेनें तीसरे दिन भी रद कर दी गई हैं। इनमें गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन,धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। दैनिक रेल यात्रियों और लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से बस या प्राइवेट गाड़ियों से अपने घर पहुंचने पर मजबूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें :

    रांची से 28 को प्रस्थान करने वाली 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया के रास्ते ।पूर्णिया कोर्ट से 28 को प्रस्थान करने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते।हटिया से 28 प्रस्थान करने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा- किउल-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते ।कोलकाता से 28 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।

    कोलकाता से 28 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।अजमेर से 28 को प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्तेपटना से 28 को प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-सोननगर-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते।