Gaya: संदिग्ध चीनी महिला को FRRO दिल्ली के सुपुर्द करने की तैयारी, SSP हरप्रीत कौर ने दी जानकारी
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि बोधगया में चीनी महिला सांग जियालॉन को गुरुवार को हिरासत में लिया गया था। चीनी महिला से सुरक्षा एजेंसी ने पूछताछ की है। पूछताछ के बाद संदिग्ध महिला को एफआरआरओ दिल्ली को सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है।

गया, जागरण संवाददाता: एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि बोधगया में चीनी महिला सांग जियालॉन को गुरुवार को हिरासत में लिया गया था। चीनी महिला से सुरक्षा एजेंसी ने पूछताछ की है।
पूछताछ के बाद संदिग्ध महिला को एफआरआरओ दिल्ली को सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है। वहां से कुछ और एजेंसी भी पूछताछ करेगी। वहीं, चीनी महिला के वीजा को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को चीनी महिला का मेडिकल चेकअप कराया गया है, जिसके बाद दिल्ली ले जाया जाएगा।
फॉर्म सी न भरने वाले होटल, गेस्ट हाउस को दी चेतावनी
इस दौरान ओवर स्टे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में कोई पर्यटक ओवर स्टे के नहीं मिले हैं। लेकिन बोधगया के पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बोधगया के होटल, गेस्ट हाऊस, धर्मशाला आदि की जांच करें। साथ हीं उन संचालकों से फार्म सी के बारे में पूछताछ करने का निदेश दिया गया है।एसएसपी ने बताया कि कौन यहां रह रहे हैं, उसके बारे में जानकारी संग्रह की जा रही है।
होटल संचालक फार्म सी भर रहे हैं, लेकिन गेस्ट हाऊस और धर्मशाला के स्तर से फार्म सी भरा नहीं जा रहा है। ऐसे गेस्ट हाऊस की जांच कर उस प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। एसएसपी ने होटल संचालक, गेस्ट और मोनिस्ट्री संचालकों से अपील की है कि फार्म सी भरकर विदेशी पर्यटकों को ठहरने की जानकारी दें। अगर फार्म सी नहीं भरते हैं, अपने गेस्ट हाऊस में विदेशी पर्यटकों को ठहराते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नेपाली महिला हिरासत से मुक्त
नेपाली महिला के संबंध में एसएसपी ने बताया कि वह चीनी महिला के साथ में रहती थी। उसके पास मौजूद कागजात सही पाए गए हैं। इसलिए उसे हिरासत से मुक्त कर दिया गया है। बता दें कि चीनी महिला के गायब होने का स्कैच गया पुलिस ने जारी किया था। स्कैच जारी करने के बाद गया पुलिस ने बोधगया के महारानी रोड के आशीष गेस्ट हाऊस से उक्त महिला को बरामद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।