Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीयूएसबी में स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल 258 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तिथि

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 02:09 PM (IST)

    सत्र 2022-23 के लिए एकीकृत स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) में काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन ...और पढ़ें

    Hero Image
    गया स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) का मुख्य दरवाज़ा

     संवाद सहयोगी, टिकारी (गया): शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकीकृत स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) में काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 25 सितंबर अंतिम तिथि है। परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी ने इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है। पीआरओ ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में उपस्थित सभी उम्मीदवारों के लिए ओपन काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 यूजी कार्यक्रमों के 258 सीटों में प्रवेश की पेशकश 

    सीयूईटी - 2022 का परिणाम एनटीए द्वारा 16 सितंबर को घोषित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में बताया कि इस बार विश्वविद्यालय ने यूजी स्तर के तीन पाठ्यक्रमों में बिना किसी कटऑफ के सीयूसीईटी परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को काउंसलिंग एवं एडमिशन के लिए खुला पंजीकरण आमंत्रित किया है। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने 3 यूजी कार्यक्रमों के 258 सीटों में प्रवेश की पेशकश की है। जिसमें यूजी के चार वर्षीय एकीकृत बीए बीएड में कुल 63 सीटें, चार वर्षीय एकीकृत बीएससी बीएड में 63 सीटें और पंचवर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी (ऑनर्स) में कुल 132 सीटें शामिल हैं।

    जानें प्रक्रिया और अंतिम तिथि

    विश्वविद्यालय में इन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों  को सीयूएसबी पोर्टल www.cusbcucet.samarth.edu.in पर खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 सितंबर तक पंजीकरण शुल्क भुगतान करके काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। प्रवेश के लिए कार्यक्रम-वार योग्यता सूची केवल उन्हीं अभ्यर्थियों में से तैयार की जाएगी। जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण कराया है। केवल सीयूएसबी पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही विश्वविद्यालय में काउंसलिंग और प्रवेश का अवसर प्रदान किया जाएगा।

    सहायता के लिए यहां करें संपर्क

    प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क का भुगतान (अप्रतिदेय) और मूल दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करने की अवधि 16 से 25 सितंबर के बीच है। पहली मेरिट सूची की घोषणा 28 सितंबर को की जाएगी। जबकि अभ्यर्थी  29 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच प्रवेश के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं। यदि सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी मेरिट सूची की घोषणा 7 अक्टूबर को जाएगी। किसी प्रकार की सहायता के लिए अभ्यर्थी admission@cusb.ac.in पर ईमेल या 0631–2229512, 2229514, 2229518, 9472979367 नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

     कहते हैं छात्र

    दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, विधि विभाग के छात्र प्रियांशु त्रिपाठी ने बताया कि रिसर्च के क्षेत्र में भी दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय एक नया कीर्तिमान रच सकता है जिससे विश्व स्तर पर हम कुछ बेहतर कर सकते हैं। मेरी नजर में आर्थिक रूप से पिछड़े घरों के भी बच्चें यहां अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं क्योंकि फीस बहुत ज़्यादा नहीं जिससे उनके और आगे पढ़ने की भी उम्मीद ज़िंदा रहेंगी और भारत के बेहतर निर्माण में वो अपनी शैक्षिक भूमिका निभा पायेंगे।

    दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की छात्रा नंदिता गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसरगण के पढ़ाने के तरीके से छात्रों के सोचने का दायरा भी बढ़ता हैं और साथ ही साथ कैंपस की गतिविधियों से छात्र जिन्हें अकादमिक के साथ साथ जिन किसी क्षेत्र में रूचि हैं वो भी सीखते है और अपने अंदर छुपे हूनर को आजमाते हैं ।