Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: महिला तस्कर के घर में शराब पार्टी में दोस्तों के बीच चली गोली, एक की मौत; 5 हिरासत में

    Updated: Fri, 23 May 2025 09:30 PM (IST)

    गया के आमस थाना क्षेत्र के सांवकला गांव में एक महिला तस्कर के घर शराब पार्टी के दौरान गोली लगने से चंदन कुमार नामक एक युवक की मौत हो गई। नशे में धुत दोस्तों के बीच विवाद होने पर एक युवक ने चंदन को गोली मार दी। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    महिला तस्कर के घर में शराब पार्टी में दोस्तों के बीच चली गोली, एक की मौत; 5 हिरासत में

    संवाद सूत्र, आमस (गया)। गया जिले के आमस थानाक्षेत्र के सांवकला गांव में शुक्रवार की सुबह महिला तस्कर के घर में चल रही शराब पार्टी में दोस्तों के बीच गोली चल गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सांवकला गांव निवासी अर्जुन मांझी के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह सुबह में ही ममेरे भाई की बरात से लौटा था। इसके कुछ ही देर बाद वह दोस्तों के साथ तस्कर के घर पहुंच गया और जाम का दौर चलने लगा। नशे में धुत होने के बाद किसी बात पर दोस्तों में विवाद हो गया, इसपर एक ने पिस्तौल निकालकर चंदन को गोली मार दी।

    घटना के बाद महिला शराब तस्कर और युवक उसके साथी भाग निकले। इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि चंदन खून से लथपथ पड़ा है। लोग उसे उठाकर निकट के निजी चिकित्सक के यहां ले गए, उन्होंने मृत घोषित कर दिया।

    इस बीच मुखबिर ने पुलिस को हत्या की सूचना दी तो थानाध्यक्ष पवन कुमार दलबल समेत मौके पर पहुंचे और इधर-उधर छिपे मृतक के तीन साथी और महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

    थानाध्यक्ष ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का कारण स्पष्ट हो जाएगा और मुख्य आरोपित पकड़ लिया जाएगा।

    शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने शराब की तस्करी रोकने को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। इधर, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया।