Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:58 PM (IST)
बोधगया के महाबोधि मंदिर में कैमरे वाले चश्मे के साथ एक युवक को हिरासत में लिया गया। वह अपने दोस्तों के साथ मंदिर में तस्वीरें ले रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। युवक के पास से मोबाइल और चश्मा बरामद किया गया है। वे दुबई जाने की तैयारी में थे। मंदिर में कैमरा और मोबाइल ले जाना सख्त मना है।
संवाद सूत्र, बोधगया। थाना क्षेत्र के महाबोधि मंदिर में घूमने आए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह अपने तीन दोस्तों के साथ रविवार को कैमरे वाला चश्मा के साथ मंदिर में प्रवेश किया था और मंदिर परिसर में फोटो क्लिक कर रहा था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, मंदिर की सुरक्षा में तैनात बी-सैप के जवानों ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके बाद तीनों को बोधगया थाने की पुलिस को सौंप दिया।
प्रश्न यह है कि युवक कैमरे वाला चश्मा के साथ मंदिर में प्रवेश कैसे कर गया जबकि मंदिर परिसर में दो स्थानों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। हालांकि, कैमरा वाले चश्मा से फोटो क्लिक करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
मोबाइल और चश्मा बरामद
बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महाबोधि मंदिर में एक युवक सहित दो साथियों के साथ कैमरा वाले चश्मा लेकर मंदिर में प्रवेश कर गया था। युवक के पास से मोबाइल और चश्मा बरामद किया गया है।
हिरासत में लिया गया युवक कर्नाटक के बेंगलूरु का विश्वा, दिल्ली का धर्मेन्द्र कुमार एवं यूपी का रीशु कुमार है। तीनों बोधगया भ्रमण करने के लिए आये थे। महाबोधि मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे, जहां चश्मा में लगा हिडेन कैमरा से तस्वीर खींच रहा था।
उसे रविवार की दोपहर बाद गया हवाई अड्डा से दिल्ली जाना था, वहां से वे तीनों दुबई के लिए जाने वाले थे। फिलहाल, बोधगया थाने में पुलिस हिरासत में है। उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर में कैमरा, मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।