राघोपुर में शिवम हत्याकांड का खुलासा, पुरानी रंजिश में मारी गोली, 3 आरोपी गिरफ्तार
गया जिले के फतेहपुर में 12 सितंबर को शिवम कुमार नामक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए धर्मवीर पासवान नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। धर्मवीर ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवम की हत्या की थी क्योंकि उनका शिवम के चचेरे भाई से पुराना विवाद था।

संवाद सूत्र, फतेहपुर। बीते 12 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव स्थित निर्माणाधीन उच्च विद्यालय में 16 वर्षीय शिवम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद जिलेभर में सनसनी फैल गई थी। मामले के सफल उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में फतेहपुर थानाध्यक्ष, एफएसएल, स्वान दस्ता और डीआईयू की टीम को शामिल कर वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया।
वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि अनुसंधान के क्रम में पकड़े गए अभियुक्त धर्मवीर पासवान ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी राजा कुमार और रामप्रवेश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
धर्मवीर एवं उसके साथियों का मृतक के चचेरे भाई सागर से पुराना विवाद था। इसी रंजिश में सागर को निशाना बनाने की योजना बनाई गई थी। घटना के दिन धर्मवीर ने शिवम को बुलाकर सागर को फोन करने को कहा, लेकिन जब शिवम ने उनके पास मौजूद हथियार देख लिए और भागने की कोशिश की तो उसे जबरन पकड़कर निर्माणाधीन स्कूल में ले जाया गया। वहां राजा कुमार ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद राजा और रामप्रवेश मोटरसाइकिल से गया भाग निकले और वहां से ट्रेन पकड़ कर फरार हो गया, जबकि धर्मवीर गांव में ही रहकर शक से बचने की कोशिश करता रहा।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित धर्मवीर के घर से छापेमारी कर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल, विभिन्न बैंकों के 13 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एटीएम स्वाइप मशीन और रीडर मशीन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में भेटौरा निवासी नवरंग पासवान का पुत्र धर्मवीर कुमार, रातोखुर्द निवासी विजय यादव का पुत्र रामप्रवेश कुमार व ढीबर निवासी वासुदेव यादव का पुत्र राजा कुमार शामिल हैं। डीएसपी ने पुलिस ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और बहुत जल्द सभी को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।