पीएम मोदी की सौगात; गया से चलेगी नई मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन, राजगीर-कोडरमा-वैशाली रूट को करेगी कवर
गया से एक नई मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन शुरू होने जा रही है जो गया-राजगीर-कोडरमा-वैशाली रूट पर चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को इसका शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन बौद्ध सर्किट को जोड़ेगी जिससे पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। गुरपा स्टेशन पर भी इसका ठहराव होगा जिससे गुरुपद गिरि जैसे स्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी। स्थानीय लोग इस सौगात से उत्साहित हैं।

संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। बौद्ध तीर्थ यात्रियों और क्षेत्रीय यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 22 अगस्त को गया आगमन के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गया-राजगीर-कोडरमा-वैशाली रूट पर एक नई मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन की सौगात देंगे। इसकी तैयारी लगभग हो चुकी है। य
ह ट्रेन गया, गुरुपद (गुरपा स्टेशन) गिरि, राजगीर, नालंदा, वैशाली जैसे ऐतिहासिक बौद्ध स्थलों को एक मजबूत रेल नेटवर्क से जोड़ते हुए बौद्ध सर्किट को नया आयाम देगी। खासकर गुरपा स्टेशन के पास स्थित गुरुपद गिरि जो भगवान बुद्ध से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थल है। अब सीधे वैशाली और राजगीर से रेल मार्ग द्वारा जुड़ जाएगा।
यह ट्रेन सुबह 5:15 बजे वैशाली से चलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पटना, राजगीर, तिलैया होते हुए 03:15 बजे कोडरमा पहुंचेगी। वापसी में यह शाम 04:45 बजे कोडरमा से चलकर रात 2:45 बजे वैशाली पहुंचेगी। गुरपा में 14 : 17 एवं शाम में 05:22 बजे ठहराव है।
रेलवे अधिकारियों ने उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। स्थानीय लोगों और बौद्ध अनुयायियों में इस ट्रेन को लेकर खासा उत्साह है। यह ट्रेन न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और आवागमन की सुविधा में भी बड़ा बदलाव लाएगी।
मुखिया सारिका कुमारी एवं समाजसेवी रंजीत साव ने बताया कि पीएम मोदी की सौगात मेमू ट्रेन पर्यटक स्थल गुरपा के विकास में लाभकारी सिद्ध होगा। टीआरआई धनबाद ललित पासवान ने बताया कि ट्रेन ठहराव को लेकर गुरपा, पहाड़पुर में कार्य्रकम की तैयारी चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।