Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: जमाबंदी शिविर में जमीन मालिकों को मिल रहा सही खतियान, CO बोलीं- 1 पंचायत मे 2 बार लगेगा कैंप

    गया के फतेहपुर प्रखंड में राजस्व विभाग द्वारा जमाबंदी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में किसानों को भूमि संबंधी जानकारी अद्यतन करने और ऑनलाइन जमाबंदी प्राप्त करने की सुविधा मिल रही है। इस पहल से किसानों को भूमि स्वामित्व संबंधी विवादों से मुक्ति मिलेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

    By pradeep kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    जमाबंदी शिविर में भूमिधारकों को मिल रहा सही खतियान

    संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे जमाबंदी अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र की सभी 19 पंचायतों (18 ग्राम पंचायत व एक नगर पंचायत) में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में भूमिधारकों को जमाबंदी प्रपत्र उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनकी जमीन से जुड़ी जानकारी अद्यतन की जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों के खेसरा-खाता नंबर, रकबा, सीमाना, स्वामित्व आदि का सही रिकॉर्ड तैयार करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही नामांतरण, उत्तराधिकार व बंटवारा से संबंधित प्रविष्टियां दर्ज की जाएंगी। शिविरों में आवेदन वितरण और संकलन की जिम्मेदारी शिक्षा सेवक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदी को सौंपी गई है।

    इस अभियान से किसानों को सही खतियान/ जमाबंदी पर्चा उपलब्ध होगा। जिससे भूमि स्वामित्व संबंधी विवाद खत्म होंगे और भविष्य में ऋण, मुआवजा व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी।

    सीओ अमिता सिंहा ने बताया कि बीते 20 अगस्त से पंचायत में शिविर लगाने का काम शुरू किया गया है। एक पंचायत में दो बार शिविर लगाया जाएगा।

    दूसरी ओर, राजस्व महाअभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड के झाझ पंचायत मुख्यालय में ऑनलाइन जमाबंदी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकास मित्र एवं सभी हल्का कर्मचारी उपस्थित होकर लाभुकों के बीच ऑनलाइन जमाबंदी का वितरण किया। अंचलाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को ऑनलाइन जमाबंदी की प्रक्रिया और उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि अब सभी प्रकार की जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि लोगों को पारदर्शी और सरल व्यवस्था का लाभ मिल सके। सीओ श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि किसी लाभुक की ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि पाई जाती है, तो उसका सुधार कराया जाएगा। साथ ही जिनकी जमाबंदी अब तक ऑफलाइन है, उसे ऑनलाइन कराने की सुविधा कैंप में उपलब्ध है।

    कार्यक्रम के तहत प्रखंड के बीबी पेसरा, काहुदाग, सरमां, बजरकर, पतलुका, बिदां, जयगीर, रोही बुमेर, बारा, झाझ, दिवनीया एवं भलुआ पंचायत के लगभग दो हजार लाभुकों को ऑनलाइन जमाबंदी का वितरण किया गया। ग्रा

    मीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें बार-बार अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। एक ही जगह पर जमाबंदी वितरण, सुधार और नामांतरण की सुविधा मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। राजस्व महाअभियान के तहत झाझ पंचायत में आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामीणों को भूमि संबंधी मामलों में पारदर्शिता और सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।