UGC NET JRF Result 2025: सीयूएसबी के 100 से अधिक विद्यार्थी यूजीसी नेट परीक्षा में सफल, देखें लिस्ट
गया के दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के 100 से अधिक छात्रों ने यूजीसी नेट-जेआरएफ जून 2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य प्राध्यापकों ने सफल छात्रों को बधाई दी। विभिन्न विभागों के छात्रों ने जेआरएफ नेट और पीएचडी में नामांकन के लिए योग्यता हासिल की है। यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।

संवाद सहयोगी, टिकारी (गया)। एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट-जेआरएफ जून 2025 परीक्षा में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विभिन्न विभागों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस राष्ट्रस्तरीय परीक्षा में सीयूएसबी के विद्यार्थियों की सफलता पर कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, डीन, विभागों के अध्यक्षों और प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और सफल छात्रों को बधाई दी।
पीआरओ मो.मुदस्सीर आलम ने जानकारी दी कि कटआफ अंकों के आधार पर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ एवं लेक्चरशिप), नेट (असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरशिप) और पीएचडी में नामांकन के लिए योग्यताएं प्राप्त की गई हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया के दो छात्रों, अंजलि कुमारी और अच्युत अभिषेक ने जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, अरुणव चक्रवर्ती ने पीएचडी में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है।
डिपार्टमेंट ऑफ एनवायर्नमेंटल साइंस की मनीषा रानी सिंह, ऋचा कुमारी और साक्षी आनंद ने नेट (असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए सफलता हासिल की है। इसके अलावा, रूबल, मेघा कुमारी और तृप्ति सुमन ने पीएचडी में नामांकन के लिए सफलता प्राप्त की है।
पॉलिटिकल स्टडीज विभाग के गिरधर कुमार, दौलत कुमार राय, यशस्वी कुमार और सौम्या तोमर ने जूनियर रिसर्च के लिए क्वालीफाई किया है। इसी तरह, सूरज शर्मा, सुजीत कुमार, ऋतिक राजन, आशीष कुमार, अनुराधा रंजन, निम्मी और दिनेश मल्लाह ने नेट में सफलता प्राप्त की है।
डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजिकल साइंसेज के अनिंद्य मिश्रा ने जेआरएफ में सफलता हासिल की है। महिमा कुमारी, जूही कुमारी और मनीष राज ने असिस्टेंट प्रोफेसर (नेट) के लिए क्वालीफाई किया है। प्रमुग्धा प्रिया और मोहम्मद शम्मास ईएम ने पीएचडी के लिए अर्हता प्राप्त की है।
डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजिकल स्टडीज के छह छात्रों ने यूजीसी-नेट के लिए अर्हता प्राप्त की है। दीपांजलि ने जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त की है, जबकि प्रेरणा गौतम, शिवम कुमार, दीपाली कुमारी, अभिषेक वर्मा और बिरल राज ने नेट के लिए क्वालीफाई किया है।
डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज से जेआरएफ के लिए अमृता सिंह और रश्मि पांडे ने सफलता प्राप्त की है। नेट में अनिकेत, रोहित भारद्वाज, रहनुमा, अभिनंदन पांडे और आदित्य रंजन को सफलता मिली है। पीएचडी प्रवेश के लिए संतु राज और अनुष्का ने अर्हता प्राप्त की है।
स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस से एलएलएम के छात्र वर्षा और प्रियदर्शी रमन ने नेट के लिए योग्यता हासिल की है। डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स के आशीष राज, आकांक्षा उपाध्याय और डी. धनुंजय राव ने यूजीसी-नेट सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है।
डिपार्टमेंट ऑफ टीचर एजुकेशन के एमएड के छात्र किशन बिहारी ने जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त की है, जबकि सूर्य नाथ हांसदा, अंशू कुमारी और पृथा राय ने नेट के लिए क्वालीफाई किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।