Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: गया में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, दो दोस्तों की मौत

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 06:57 AM (IST)

    Gaya News गया में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई गई। जिसमें सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

    Hero Image
    गया में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गया। गया-डोभी सड़क मार्ग बोधगया थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट की कुछ दूरी पर मंगलवार की शाम को एक अनियंत्रित कार ने पेड़ पर जबदस्त टक्कर मारी। टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाने के क्रम में दो दोस्त की मौत हो गई जबकि एक दोस्त घायल हो गया। घायल का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल में कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोधगया से गया आने के दौरान हुआ हादसा

    बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने दो दोस्त की मौत की पुष्टि की है। दोनों शव को  पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज भेजा गया है।इधर, रामपुर थाना क्षेत्र के व्हाइट हाऊस मोहल्ला निवासी अदनान ने पत्रकारों को बताया कि उनके बड़े भाई जीशान उर्फ हनी ज़ुल्फ़क़्क़ार उर्फ टीपू, शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी शुभम कुमार एवं कुणाल कुमार बोधगया से निजी कार बीआर01बीएस-7612 से गया आ रहे थे। सामने आ रही एक गाड़ी द्वारा चकमा दिया गया। इस कारण से इनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया गई। सूचना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि इसी सड़क दुर्घटना में रामपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी शुभम कुमार की मौत हो गई। शुभम गाड़ी चला रहा था। वहीं तीसरा दोस्त कुणाल कुमार घायल हो गया। इसका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज में चल रहा है। इसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वह कहां का रहने वाला है। इसका अभी पता नहीं चला है। 

    बीते माह हुई थी मंगनी 

    मृतक जीशान के छोटे भाई ने बताया कि बड़े भाई का बीते माह मंगनी हुई थी। घर में खुशी का माहौल चल रहा था। लेकिन इसी बीच उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर उसके स्वजन, शुभचिंतक मेडिकल कालेज पहुंचे हैं। सभी स्वजनेां का रो-रोकर बुरा हाल है। 

    काफी मशक्त के बाद निकाला गया घायलों को 

    स्थानीय लोगों ने बताया कि कार जब पेड़ टकराई। बहुत हीं तेज आवाज हुई। आवाज सुनकर उस रास्ते से जा रहे लोग ठहर गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त कार से घायलों को निकाला गया। घायलों को निकालने के लिए गैस कटर मंगाना पड़ा। घायलों को पिकअप भान पर लाद कर अस्पताल भेजा गया। लेकिन दो लोगों की जान नहीं बच सकी।