Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतमाला योजना: बिहार में यहां बन रहा नया फोरलेन एक्सप्रेस-वे, 5 जगह होगा टोल प्लाजा; जानिए एंट्री-एग्जिट

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:14 PM (IST)

    गया जिले में बन रहे आमस-दरभंगा फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। 55 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे आमस से शुरू होकर जहानाबाद जिले में प्रवेश करेगा। इसके निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया है और इस पर कई पुल पुलिया और अंडरपास बनाए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया जाएगा।

    Hero Image
    बिहार में यहां बन रहा नया फोरलेन एक्सप्रेस-वे, 5 जगह होगा टोल प्लाजा (जागरण)

    आशीष कुमार, गुरारु। भारतमाला योजना के अंतर्गत आमस से दरभंगा तक बनने वाले फोरलेन एक्सप्रेस-वे (एनएच-119 डी) का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा। गया जिले में इसकी लंबाई 55 किलोमीटर होगी। यह एक्सप्रेस-वे आमस से शुरू होकर मखदुमपुर के समीप शिवरामपुर गांव के पास जहानाबाद जिले में प्रवेश करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 60 मीटर (लगभग 200 फीट) चौड़ाई में भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें 27 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे बनेगा। इस एक्सप्रेस-वे में वाहन परिचालन के लिए 10-10 मीटर चौड़ाई में दो-दो लेन का निर्माण किया जाएगा। भूतल से यह एक्सप्रेस वे दो मीटर से लेकर सात मीटर तक ऊंचा रहेगा।

    गया जिले में तीन बड़ी नदियों मोरहर और सोरहर पर तीन प्रमुख पुलों सहित कुल 159 पुल और पुलियों का निर्माण किया जाएगा। इन पुलियों के नीचे कई स्थानों पर ग्रामीण सड़कों से गांवों में आवागमन के लिए अंडरपास भी बनाए जाएंगे। संपूर्ण एक्सप्रेस-वे पर अनधिकृत प्रवेश रोकने और सुरक्षा के लिए डेढ़ मीटर ऊंची चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा।

    गया जिले में आमस से शिवरामपुर के बीच 55 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का प्रवेश और निकास आमस में एनएच-19 से होगा। गुरारु प्रखंड में मथुरापुर-गुरारु स्टेट हाईवे 69 पर बन रहे फ्लाईओवर के समीप रानीबाजार से और गुरारु-परैया सड़क में बन रहे रेल ओवर ब्रिज के समीप आजाद विगहा से होगा।

    टिकारी प्रखंड में पंचानपुर-गया स्टेट हाईवे पर बन रहे फ्लाईओवर के समीप नेपा फतेहपुर से और बेलागंज प्रखंड में बेलागंज-पटना एनएच 22 पर बन रहे फ्लाई ओवर के समीप खनेटा से होगा।

    इन स्थानों पर वाहनों से टाल टैक्स की प्राप्ति के लिए आमस में वाहन के प्रवेश के बाद 2.400 किलोमीटर अंदर मुख्य टाल प्लाजा बनेगा। इसके अलावा मथुरापुर के रानीबाजार, गुरारु के आजाद विगहा, पंचानपुर के नेपा फतेहपुर, बेलागंज के खनेटा में स्लीप रोड पर रैंप टाल प्लाजा भी बनेगा।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए एक्सप्रेस-वे पर विभिन्न आकार के पेड़-पौधे भी बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे। ये पेड़-पौधे वाहनों के हेडलाइट से निकलने वाली रोशनी का परावर्तन रोकने में मदद करेंगे। जल संरक्षण के लिए प्रत्येक पांच सौ मीटर की दूरी पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे वर्षा का जल जमीन के अंदर पहुंचाया जाएगा और भूगर्भीय जल स्तर बनाए रखने में सहूलियत होगी।

    वाहनों की सुरक्षा और चालक की सहूलियत के लिए कई स्थानों पर जहां पेड़-पौधे लगाना संभव नहीं है, वहां आधुनिक एंटी ग्लेयर स्क्रीन लगाई जाएगी। यह स्क्रीन सामने से आने वाले वाहनों के हेडलाइट की तेज रोशनी के परावर्तन को रोककर उसे अवशोषित करेगी, जिससे वाहन परिचालन सुरक्षित होगा। गया जिले में एक्सप्रेस-वे पर पंचानपुर और बेलागंज के बीच यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। यहां यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

    सरकार ने मार्च 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और तय समय में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। - अमित कुमार ओझा, परियोजना निदेशक