300 करोड़ की लागत से संवर रहा Gaya Junction, यात्री सुविधाओं का PM मोदी करेंगे उद्घाटन
गया जंक्शन को 300 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को इसका उद्घाटन कर सकते हैं। स्टेशन पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा और महाबोधि मंदिर की तस्वीर लगाई गई है। नई सड़कें आधुनिक लाइटें और यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। इस आधुनिकीकरण से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

सुभाष कुमार, गयाजी। मगध की ऐतिहासिक धरती पर स्थित गया जंक्शन (Gaya Junction) अब शीघ्र ही विश्व स्तरीय स्वरूप में यात्रियों के सामने नई सौगात लेकर आने वाला है। करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे आधुनिकीकरण कार्य अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी आगमन के दौरान आयोजित जनसभा से स्टेशन परिसर के कई नवनिर्मित भवनों और यात्री सुविधाओं का उद्घाटन कर सकते हैं।
उद्घाटन की तिथि नजदीक आते ही निर्माण कार्यों में तेजी आ गई है और पूरा स्टेशन नए तरीके से सजने लगा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम तक सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
वहीं, गया जंक्शन के विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने काे लेकर मुख्य स्टेशन के कई भवनों, प्लेटफॉर्म और शेड के अलावे कई निमाZण कार्य बाकी है जो उद्घाटन के बाद भी जारी रहेगा। इसके बाद गया जंक्शन देश के चुनिंदा विश्व स्तरीय स्टेशनों की सूची में शामिल हो जाएगा।
बुद्ध प्रतिमा और महाबोधि मंदिर की टाइल्स चित्र से सज रहा प्रवेश द्वार:
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गया जंक्शन को अत्याधुनिक स्वरूप देने के लिए यात्री सुविधाओं के साथ-साथ सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। स्टेशन के डेल्हा साइड प्रवेश द्वार भवन में भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो यात्रियों को शांति और गौरव का संदेश देगी।
वहीं, प्रवेश द्वार भवन के बाहरी दीवाल पर टाइल्स से महाबोधि मंदिर की विशाल तस्वीर लगाई जा रही है। यह चित्र गया की नई पहचान बनेगा और स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय आकर्षण प्रदान करेगा।
नई सड़कें, रोशनी और आधुनिक सुविधाएं:
नए भवनों के साथ-साथ बाहरी परिसर में तेजी से कार्य हो रहे हैं। नई सड़कें बनाई जा रही हैं। अत्याधुनिक लाइट सिस्टम लगाया जा रहा है ताकि रात में पूरा स्टेशन जगमगाता रहे। यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग एरिया, सीसीटीवी कैमरे, डिजिटल सूचना पटल और बैठने की बेहतर व्यवस्था की गई है।
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा:
गया जंक्शन का नया स्वरूप देश-विदेश से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों के लिए विशेष अनुभव लेकर आएगा। बौद्ध सर्किट के प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में यह स्टेशन लाखों श्रद्धालुओं और सैलानियों को विश्व स्तरीय सुविधा देगा। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में स्टेशन के आधुनिकीकरण को लेकर उत्साह है। उनका मानना है कि इससे पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।