Gaya: गया में उत्पाद विभाग ने शराब पीने वालों पर दिखाई गांधीगिरी, घर पर लगाया पोस्टर, जानिए क्या है उसपर अंकित
मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने नशामुक्त बिहार का सार्टिफिकेट तैयार किया गया है। उस पर दोषी व्यक्ति का नाम अंकित है। जिला थाना और मोहल्ला को भरकर आरोपित के घर के पर चस्पा कराया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, गया : शराब पीने वालों को कानून के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी जग जाहिर की जा रही है। ऐसे व्यक्तियों को घरों पर अब पोस्टर लगाने और आम लोगों को बताने का कार्य शुरु किया गया है। उत्पाद विभाग ने शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए गांधी गिरी शुरु की है। मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने नशामुक्त बिहार का सार्टिफिकेट तैयार किया गया है। उस पर दोषी व्यक्ति का नाम अंकित है। जिला, थाना और मोहल्ला को भरकर आरोपित के घर के पर चस्पा कराया जा रहा है।
क्या है अंकित
इस पर अंकित है कि पहली बार शराब सेवन करते पकड़े गए तो जुर्माना देकर छूट जाएंगे। लेकिन दूसरी बार पकड़े जाने पर वैसे व्यक्ति के घर पर उत्पाद विभाग एक पोस्टर लगाती है और समाज को बताया जाता है कि यह व्यक्ति शराब का सेवन करता है। दूसरा पकड़े जाने पर एक साल सजा का प्रावधान है। उत्पाद विभाग की माने तो इसके पीछे समाज में लज्जा करना है। विभाग ने वैसे लोगों को सचेत किया है कि भविष्य में शराब का सेवन ना करें।
बदनाम करने की मंशा नहीं
किसी को बदनाम करने की मंशा नहीं है। वश शराब का सेवन को छोड़ दें। बच्चे, परिवार और समाज के लिए शराब का सेवन छोड़ कर पूर्णत शराबबंदी में सरकार को सहयोग करें। कुछ इसी तरह का पोस्टर गया जिले के मोफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मोहल्ला में बब्लू यादव के घर पर लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।