Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Flood: गयाजी के फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़, पानी में फंसे 20 में से 18 लोगों का किया गया रेस्क्यू; 2 लापता

    Gaya Flood Rescue गयाजी में लगातार बारिश के कारण फल्गु नदी में अचानक पानी आ गया। मानपुर सिक्स लेन पुल के नीचे रह रहे 20 बंजारन नदी के तेज बहाव में फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने 18 बंजारन को बचाया जबकि दो अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। जिला प्रशासन ने फल्गु नदी के किनारे बसे लोगों के लिए चेतावनी जारी की है।

    By neeraj kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 19 Jun 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    18 बंजारन को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गयाजी। गयाजी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद फल्गु नदी (Falgu River flood) में अचानक पानी आ गया।

    गया मानपुर सिक्स लेन पुल के नीचे फल्गु तट के पूर्वी छोर पर अस्थाई रूप से रह रहे 20 बंजारन को नदी के तेज धार ने अपने चपेट में लिया।

    उनके द्वारा हल्ला करने पर आसपास के लोग वहां एकत्रित हुए, साथ ही मुफस्सिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची।

    गुरुवार की अल सुबह करीब 3:00 बजे एसडीआरएफ की टीम (SDRF rescue operation) मानपुर सिक्स लेन पुल के नीचे पहुंची। जहां से रेस्क्यू करके 18 बंजारन को सफलतापूर्वक बाहर निकल गया है। दो बंजारन अभी भी लापता है। जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफस्सिल थाना के पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात फल्गु नदी में अचानक पानी आ गया। जिसके कारण नदी के तट पर रहे बंजारन चपेट में आ गए, फिलहाल 18 बंजारन की जान बचा ली गई है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

    पूछताछ के दौरान जिन बंजारन की जान बचाई गई उन लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके दो साथी अभी भी लापता है। इसके बाद पुलिस और बचाव दल लापता दो लोगों की तलाश में जुटे हैं। फिलहाल जिला प्रशासन ने फल्गु नदी के तट पर बसे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।