Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञान और मोक्ष की भूमि है गयाधाम : मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Oct 2019 02:07 AM (IST)

    जागरण संवाददाता गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    ज्ञान और मोक्ष की भूमि है गयाधाम : मंत्री

    गया । कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि ज्ञान और मोक्ष की भूमि है गयाधाम। यहां प्रत्येक दिन काफी संख्या में तीर्थयात्री अपने पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर आते हैं। बोधगया में ज्ञान प्राप्ति को लेकर बौद्ध अनुयायी आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला स्थापना दिवस में आयोजित संग्रहालय में कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्थापना काल से आज तक शहर में कई बदलाव आया। पुराने धार्मिक स्थलों को केंद्र सरकार की पहल से सुंदरीकरण किया गया। आज सीताकुंड, ब्रहृा सरोवर, अक्षयवट, पितामेहश्वर सरोवर, देवघाट सहित कई स्थानों को लुक बदल गया है। उन्होनें कहा कि जिले में 89 फीसदी लोग गांव में रहते हैं। इसमें 76 फीसदी कृषि पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि गंगा के पानी फल्गु में लाने का कार्य जल्द किया जाएगा।

    वहीं, प्रमंलडीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने कहा कि गया जिलेवासियों को गर्व होना चाहिए कि मोक्ष और ज्ञान की भूमि रहने वाले हैं। पर्यटक दृष्टिकोण से जिले का और विकसित करने का जरूरत है। साथ ही प्रचार-प्रसार की जरूरत है, जिससे काफी संख्या में पर्यटक है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि गया में कई महत्वपूर्ण स्थल है। इसमें विष्णुपद मंदिर, मां मंगलागौरी, सीताकुंड, गेहलौर घाटी, तपोवन, तारा मंदिर सहित कई हैं, जो अपने आप में जिले का ही नहीं देश-विदेश में पहचान है। साथ ही महाबोधि मंदिर तक विश्व धरोहर है। गया के बारे शब्दों से वर्णन नहीं किया जाता सकता। इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित कई लोगों अपनी विचार रखे।