गयाः सोनम हत्याकांड में चौथे दिन भी गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशितों ने इमामगंज किया बंद
शनिवार को इमामगंज थाना क्षेत्र के फूलेलडीह गांव के नज़दीक मंझिआवा आहर में एक छात्रा का शव पुलिस ने बरामद किया था। उस वक्त पहचान पुलिस नहीं कर पाई थी। हालांकि सोशल मीडिया पर युवती का शव देखने के बाद परिजनों ने उसके कपड़े के आधार पर पहचान की थी।

संवाद सूत्र, इमामगंज।गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के क़ुजेशर गांव में अपने नानी के घर रह कर पढ़ाई पूरा कर रही छात्रा सोनम की हत्या के बाद भी पुलिस के द्वारा अब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर परिजन व बुद्धिजीवियों ने बुधवार को रानीगंज और इमामगंज बाजार बंद करवाया गया है। इस दौरान आक्रोशित लोग आज कैंडल मार्च भी निकालेंगे। लोगों का कहना है कि छात्रा सोनम की हत्या हुए कई दिन बीत गए उसके बावजूद भी पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़क पर नजर आ रहा है।
मंझिआवा आहर में मिला छात्रा का शव
विदित हो कि शनिवार को इमामगंज थाना क्षेत्र के फूलेलडीह गांव के नज़दीक मंझिआवा आहर में एक छात्रा का शव पुलिस ने बरामद किया था। उस वक्त युवती की पहचान पुलिस नहीं कर पाई थी। हालांकि सोशल मीडिया पर युवती का शव देखने के बाद परिजनों ने उसके कपड़े के आधार पर शव की पहचान की थी। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया था। रविवार को शव के साथ डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम लगाते हुए कई घंटों तक यातायात बाधित कर दिया था।
पुलिस पर गम्भीर आरोप
आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस अब तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस इस केस को गंभीरता से नहीं ले रही है। जबकि अपराधियों का फोटो व नाम पुलिस को परिजनों के द्वारा बता दिया गया उसके बावजूद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इधर घटना की सूचना पाकर पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक जीतन राम मांझी व भाजपा के जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक से बात करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग दोनों नेताओं ने की है।
पूर्व सीएम ने की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग
पूर्व सीएम ने गया के एसएसपी से दूरभाष पर बात करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही थी। वही भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस घटना की स्पीडी ट्रायल चलाते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांग बिहार सरकार से की थी।
अब देखना यह होगा कि पुलिस के वरीय अधिकारी इस मसले पर क्या कुछ कर पाते हैं। यह समय के गर्भ में है। हालांकि पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कैंडल मार्च की सारी तैयारी पूरी
इधर बुधवार को कैंडल मार्च की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करते हुए छात्रा सोनम के हत्या के विरोध में कैंडल मार्च में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे है। जानकारी देते चले कि मृतक छात्रा मूल रूप से यूपी के फैजाबाद जिले के भावपुर गांव के रहने वाले ललन साव की पुत्री थी। जो अपने ननिहाल इमामगंज थाना क्षेत्र के क़ुजेशर गांव रहकर पढ़ाई बचपन से ही किया करती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।