Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Elecriciity In Bihar: 125 यूनिट फ्री होने के बाद कैसे बनेगा बिजली बिल? यहां समझिए पूरा गणित

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:08 PM (IST)

    गया और बोधगया में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 47 हजार उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। बिजली विभाग शिविर लगाकर लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक कर रहा है। 1 अगस्त से लागू इस योजना में ऊर्जा शुल्क फिक्स्ड चार्ज और बिजली शुल्क तीनों शामिल हैं। 125 यूनिट से अधिक खपत करने पर अनुदान दर से बिल बनेगा।

    Hero Image
    शहरी क्षेत्र में 47 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी 125 यूनिट निशुल्क बिजली

    जागरण संवाददाता, गयाजी। गयाजी शहर और बोधगया में 47 हजार उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर निशुल्क बिजली मिलगी। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली देने की सरकार ने घोषणा कर रखी है। ऐसे बिजली विभाग सरकार की घोषणा के बाद बिजली विभाग आमलोगों को निशुल्क बिल को लेकर जागरूक कर रही है। ऐसे में शहर में जगह-जगह पर शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली को लेकर जानकारी दिया रहा है। बिजली विभाग से जानकारी के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर एक अगस्त यानी शुक्रवार से निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

    इसमें ऊर्जा शुल्क, फिक्सड चार्ज और बिजली शुल्क तीनों शामिल है। पहले 125 यूनिट बिजली पूरी तरह निशुल्क होगी। 125 यूनिट के बाद अगर अधिक खपत उपभोक्ता करते हैं, पूर्ण से लागू अनुदान दर से बिल बनेगा। साथ ही 125 के बाद अगर 130 यूनिट बिजली का खपत करते हैं तो मात्र पांच यूनिट का बिजली शुल्क लिया जाएगा।

    मासिक यूनिट की गणना 30 दिनों के आधार पर होगी

    मासिक खपत यूनिट की गणना 30 दिनों के आधार होगी। अगर किसी उपभोक्ता का पिछले विपत्र में वर्तमान विपत्र की अवधि 40 दिनों की है एवं उनका खपत 40 दिनों में दो सौ यूनिट होता है तो अनुपात के आधार पर (125x40) 30 उनको वर्तमान विपत्र में 167 यूनिट पर कोई शुल्क देय नहीं होगा। शेष 33 यूनिट खपत की गणना क्रम संख्या दो के अनुसार की जाएगी।

    अगर किसी उपभोक्ता का पिछले विपत्र में वर्तमान विपत्र की अवधि 25 दिनों की है ऐसे उनका खपत 25 दिनों में 125 यूनिट होता है तो अनुपात के आधार पर (125X 25) 30 उनका वर्तमान विपत्र में 104 यूनिट पर कोई शुल्क देय नहीं होगा। शेष 21 यूनिट खपत की गणना में क्रम संख्या दो के अनुसार की जाएगी।

    जुलाई के पहले की बकाया राशि नहीं होगी माफ

    125 यूनिट के बाद भी राज्य सरकार की मौजूदा बिजली अनुदान योजना लागू रहेगी। जुलाई 2025 के पहले की बकाया राशि उपभोक्ता द्वारा देय होगी। पूर्व से ही विद्युत विपत्र पर राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तरह अनुदान दिया जा रहा है।

    विस्तारिक योजना 125 यूनिट प्रतिमाह खपत तक निशुल्क बिजली के पात्र सभी घरेलू उपभोक्ता होंगे। साथ ही उपभोक्ताओं को अगले तीन वर्षो में 1.1 किलोवाट सौर संयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

    गया और बोधगया में 98,686 उपभोक्ता हैं। इसमें 47 हजार उपभोक्ता 125 यूनिट से कम बिजली की खपत करते है। ऐसे उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली मिलेगी। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लाभ शहरी क्षेत्र में 47 हजार उपभोक्ताओं को एक अगस्त से लाभ मिलना शुरू हो गया। - आजाद कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, शहरी क्षेत्र