Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल कराटे चैंपियनशीप में गया की चार बालिकाओं ने जीते पदक, उत्कृष्ट प्रदर्शन से गया में आनंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 11:35 PM (IST)

    गया प्रथम ऑल इंडिया ओपेन वीमेन कराटे चैंपियनशीप वीरांगना 24 से 26 तक वाराणसी उत्तरप्रदे

    Hero Image
    नेशनल कराटे चैंपियनशीप में गया की चार बालिकाओं ने जीते पदक, उत्कृष्ट प्रदर्शन से गया में आनंद

    गया : प्रथम ऑल इंडिया ओपेन वीमेन कराटे चैंपियनशीप वीरांगना 24 से 26 तक वाराणसी उत्तरप्रदेश में आयोजित की गई थी। जिसमें आठ राज्यों के खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया। जिसमें बिहार के गया शहर की चार बालिकाओं ने पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। जिसमें 6-8 वर्ष वर्ग की प्रतियोगिता में आनंदिता शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। 8-9 वर्ष प्रतियोगिता में उत्कृष्टि सोनी ने स्वर्ण पदक जीता, अक्षिता आनंद ने रजत जीता। 11-12 वर्ष की प्रतियोगिता में अर्पिता कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कहना अतिशयोक्ति नहीं कि इन बच्चियों ने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया। सोना जीतने वाली उत्कृष्टि के उत्कृष्ट प्रदर्शन से आनंदिता व अक्षिता आनंद के नाम की तरह गया में आनंद छा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिलाड़ियों के कोच लक्ष्मण कुमार को उनके कुशल नेतृत्व के लिए टोकन ऑफ ग्रेटिट्यूट (कृतज्ञता का प्रतीक) चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कोंच लक्ष्मण कुमार ने बताया कि सभी विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सारे विजेताओं पिछली प्रतियोगिताओं में भी अपने राज्य एवं जिले का पदक जीत कर रौशन किया है। कोंच ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया। ------------- मैत्री बॉयज और जूनियर चाकंद एससी का मैच शून्य-शून्य की बराबरी पर हुआ समाप्त जासं,गया : जूनियर डिवीजन के मैच में मंगलवार को मैत्री बॉयज और जूनियर चाकंद एससी का मैच शून्य-शून्य की बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों टीम की ओर से अच्छे मुव बनाए गए। लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हुए। मैत्री बॉयज की ओर से विनय कुमार, रोशन कुमार, चंदन कुमार जबकि जूनियर चाकंद की ओर से रिशु राज, मो.सैयद, अनुराग कुमार ने काफी अच्छा गोल कर प्रदर्शन किया। चाकंद की ओर से गोलकीपर अभिषेक कुमार ने अपनी टीम के लिए कई अच्छे बचाव किए। जिससे अपनी टीम मैच बराबरी पर समाप्त करा सकें। मैच के निर्णायक जमील अकबर अली, खतीब अहमद थे। बुधवार का मैच ग्राउंड 30 एफए बनाम हिद स्पोटिग के बीच होगा।