Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद की 4 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, दो की हुई मौत; दो अस्पताल में लड़ रहीं जिंदगी की जंग

    By Vishwanath prasadEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 05:29 PM (IST)

    बिहार के औरंगाबाद में चार सहेलियों ने एक साथ विषपान कर लिया। दो की मौत हो गई जबकि दो लड़कियां अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहीं हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि उनके जहर निगलने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

    Hero Image
    औरंगाबाद की 4 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, दो की हुई मौत

    जागरण संवाददाता, गया। औरंगाबाद जिले के एक गांव की चार सहेलियों ने एक साथ विषपान कर लिया। जिसमें दो की मौत उसी दिन हो गई, जबकि दो सहेलियों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घटना के तीन बाद उनकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। चिकित्सकों का कहना है कि पहले की अपेक्षा दोनों सहेलियों की स्थिति काफी अच्छी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि चारों ने किस जहर का सेवन किया। वहीं, परिजन इस बात को लेकर हैरान हैं उनकी बेटियों ने जहर क्यों निगल लिया। आईसीयू में भर्ती दोनों सहेलियां अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।

    चारों सहेलियां दे रहीं थी सेंटअप परीक्षा

    मगध मेडिकल के आईसीयू में भर्ती नाबालिग के माता-पिता ने बताया कि चारों सहेलियां एक ही गांव की हैं। एक ही विद्यालय में पढ़ती थी। पांचवीं कक्षा से ही चारों में घनिष्ठ दोस्ती थी। एक साथ ही रहते थे। वर्ष 2024 में होने वाली वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए चारों सहेलियां एक ही विद्यालय में एक साथ सेंटअप परीक्षा दे रहीं थीं। तीन दिन परीक्षा भी दी, लेकिन अंतिम परीक्षा देने के पूर्व ही 26 नवंबर को एक साथ चारों ने विषपान कर लिया।

    मगध मेडिकल के आईसीयू में भर्ती दोनों सहेलियों की स्थिति में पहले की अपेक्षा काफी सुधार है। उक्त चारों सहेलियों ने विषपान किया था, लेकिन कौन-से विषैले पदार्थ का सेवन किया है, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। - डॉ. विनोद शंकर सिंह, अधीक्षक, मगध मेडिकल

    ये भी पढ़ें- West Champaran News: जहरीली हुई बेतिया की हवा! सांस लेने में फूल रहा दम, कोयले के धुएं और धूल ने बढ़ाया प्रदूषण

    ये भी पढ़ें- KK Pathak: बिहार में शिक्षकों को भारी पड़ेगी 'नेतागिरी', शिक्षा विभाग ने जारी किया ये फरमान; उल्लंघन किया तो...