Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना के सुरक्षा के लिए 9 से 31 मई तक खाते में रखनी होगी राशि जज

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पूर्व से बीमा कराए खाताधारियों को 9 से 31 मई तक प्रीमियम की राशि अपने बचत खाते में जमा रखनी होगी। इससे बैंक खाताधारियों को 330 रुपये एवं 12 रुपये में साल भर बीमा का लाभ मिलेगा।

    By Prashant Kumar PandeyEdited By: Updated: Fri, 13 May 2022 01:51 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लोगो, जागरण आर्काइव

     जासं, नवादा: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पूर्व से बीमा कराए खाताधारियों को 9 से 31 मई तक प्रीमियम की राशि अपने बचत खाते में जमा रखनी होगी। इससे बैंक खाताधारियों को 330 रुपये एवं 12 रुपये में साल भर बीमा का लाभ मिलेगा। उक्त बातें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नवादा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी विपुल सौरभ ने कहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 से 70 वर्ष तक के लोग 12 रु. में ले सकते बीमा

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक के कोई भी व्यक्ति जीवन बीमा करवा सकते हैं, इसका वार्षिक प्रीमियम 330 रु. है। सरकार की एक और लाभकारी योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। इसके तहत 18 से 70 वर्ष तक के कोई भी व्यक्ति 12 रु. वार्षिक प्रीमियम देकर सुरक्षा बीमा करवा सकते हैं। दोनों योजनाओं के तहत बीमित व्यक्ति के मृत्यु के उपरांत उनके नामिती चार लाख तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं। 

     330 रु. एवं 12 रु. अवश्य रखनी होगी

    उन्होंने कहा कि नवीनीकरण के लिए प्रीमियम राशि 330 रु. एवं 12 रु. खाते में अवश्य रखनी होगी। यह राशि बचत खाता से 31 मई तक स्वत: कट जाएगी। ताकि उनकी पालिसी का नवीनीकरण 31 मई तक हो सके। पूर्व की पालिसी स्वत: समाप्त हो जाएगी।