Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइईडी विस्फोट में ग्रामीण की मौत मामले में आठ नक्सली पर प्राथमिकी, जानिए क्या था मामला

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 07:00 AM (IST)

    देव थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव के पास मदनपुर थाना क्षेत्र के चैनडेरा जंगल में प्रेशर आइईडी विस्फोट में ग्रामीण कईल भुइयां की मौत मामले में पुलिस ने मंगलवार को भाकपा माओवादी के आठ नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    Hero Image
    जंगल में नक्सलियों को खदेड़ती पुलिस, सांकेतिक तस्वीर

     जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : देव थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव के पास मदनपुर थाना क्षेत्र के चैनडेरा जंगल में प्रेशर आइईडी विस्फोट में ग्रामीण कईल भुइयां की मौत मामले में पुलिस ने मंगलवार को भाकपा माओवादी के आठ नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में नक्सली संदीप यादव, प्रमोद मिश्रा, अभिजीत यादव, नजवला अंसारी, विवेक यादव, पप्पू यादव उर्फ छोटु, नंदू यादव उर्फ प्रियम एवं भगवती भुइयां नामजद अभियुक्त बने हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी के खिलाफ ग्रामीण की पत्नी मालती देवी के बयान पर मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आइईडी विस्फोट में ग्रामीण की मौत के बाद सागरपुर निवासी नक्सली भगवती महिला के घर पहुंचा और नक्सलियों का फरमान सुनाते हुए डरा धमकाकर जमुनिया गांव के पास कोला श्मशानघाट पर शव का अंतिम संस्कार करा दिया। 

    बताया गया कि 25 अप्रैल को कईल अपनी गाय के द्वारा जंगल में बच्चा देने की सूचना पर गया था। जैसे ही चैन डेरा जंगल में पहुंचा कि नक्सलियों के द्वारा लंगाए गए प्रेशर आइईडी की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राथमिकी में इस भी जिक्र किया गया है कि जंगल में नक्सलियों के द्वारा कई जगहों पर आइईडी व प्रेशम बम लगाया गया है।