Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया के प्रसिद्ध चिकित्‍सक डॉ.रुद्र कुमार वर्मा का निधन, जिला में खोला था पहला नर्सिंग होम

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 23 Nov 2020 12:34 PM (IST)

    गया के पहले एफआरसीएस सर्जन डॉ.रुद्र कुमार वर्मा का निधन हो गया है। वे करीब 87 वर्ष के थे। उन्‍होंने जिले में पहला नर्सिंग होम खोला था। उनके निधन पर शोक व्‍याप्‍त हो गया है। लोगों ने गहरी शोक संवेदना जताई है।

    चिकित्‍सक डॉ. रुद्र कुमार वर्मा। फाइल फोटो

    जेएनएन, गया। प्रसिद्ध चिकित्‍सक डॉ. आरके वर्मा का सोमवार सुबह निधन हो गया। जिला के पहले एफआरसीएस सर्जन अौर नर्सिंग होम की शुरूआत करने वाले डाॅ वर्मा के निधन पर चिकित्‍सा जगत के साथ आम लोगों में शोक व्‍याप्‍त हो गया है। वे 87 वर्ष के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 अप्रैल 1933 को बेतिया में जन्मे डॉ. रुद्र कुमार वर्मा ने आगरा मेडिकल कालेज से 1950 बैच के एमबीबीएस किया। इसके बाद उन्‍होंने 1957 बैच में एमएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद 1960 में इंग्लैंड चले गए। वहां उन्‍होंने 1963 में एफआरसीएस पूरी की। इसके बाद 1968 में गया आ गए। यहां अपने पिता डॉ. किशोरी शरण वर्मा ( भूतपूर्व प्राचार्य गया कालेज गया और भूतपूर्व कुलसचिव बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ़्फ़रपुर) के सान्निध्‍य में गया का पहला नर्सिग होम खोला। इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में जुट गए।

    परिवार में पत्नी मीरा वर्मा,  दो डॉक्‍टर पुत्र संजय कुमार वर्मा और रत्‍नेश कुमार वर्मा, दो डॉक्‍टर बेटियां हैं। शोक संवेदना जताने वालों का तांता उनके आवास पर लगा रहा।