Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबाड़ दुकानों पर लोहा-टीना से लेकर खरीदे जा रहे उपकरण व वाहन, जांच की जहमत नहीं उठा रहे अधिकारी

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 09:05 AM (IST)

    कबाड़ दुकानों पर लोहा-टीना पेपर प्लास्टिक के अलावा दुकानदार वाहन व उपकरण तक की खरीदारी कर रहे हैं। इसमें चार पहिया वाहन भी खरीद कर काटे जा रहे हैं। अब ये वाहन चोरी के हैं या फिर कोई स्वेच्छा से बेच रहा है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    Hero Image
    जिले में कबाड़ी के दुकान की सांकेतिक तस्वीर, जागरण आर्काइव

     जागरण संवाददाता, भभुआ: जिले में कबाड़ दुकानदारों की चांदी कट रही है। उनकी कबाड़ दुकानों की न जांच हो रही है और कोई सख्ती। इसका नतीजा है कि कबाड़ दुकानों पर लोहा-टीना, पेपर, प्लास्टिक के अलावा दुकानदार वाहन व उपकरण तक की खरीदारी कर रहे हैं। इसमें दो पहिया ही नहीं बल्कि चार पहिया वाहन भी खरीद कर काटे जा रहे हैं। अब ये वाहन चोरी के हैं या फिर कोई स्वेच्छा से बेच रहा है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इससे कबाड़ दुकानदार भी मालामाल हो रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर देखा जाता है कि कबाड़ दुकानों पर हर दूसरे दिन एक ट्रक पर सामान लोड होकर बाहर जाता है। सभी कबाड़ दुकानों पर प्रतिदिन फेरी कर कबाड़ का सामान खरीदने वाले रहते हैं और वार्डों में घूम घूम कर खरीदे गए सामान को बेचते हैं। लोगों से कम दाम पर खरीद कर कबाड़ दुकान पर अधिक दाम पर बेचते हैं। इससे उन्हें भी अच्छा मुनाफ होता है। लेकिन सबसे गंभीर प्रश्न यह है कि अधिसंख्य कबाड़ दुकानों का लाइसेंस नहीं है। इनकी जांच प्रशासन द्वारा कराई नहीं जा रही, फिर इन कबाड़ दुकानों में कैसा सामान खरीदा जा रहा है इसके बारे में जानकारी कैसे होगी।

    किसी जगह बन रहे मकान में छड़ रखने पर अक्सर चोरी होने का मामला प्रकाश में आता है। जिसे लोग कबाड़ दुकानों पर ही बेचने की शंका करते हैं। लेकिन इसके बारे में पता लगाने पर भी लोग कुछ नहीं कर पाते। 

    जांच नहीं होने से इस बात का भी अब तक खुलासा नहीं हुआ है कि कबाड़ दुकानों पर चोरी का सामान भी खरीदा जाता है। 

    क्या कहते हैं पदाधिकारी

    जिले में लगभग दस हजार व्यवसायियों द्वारा जीएसटी की अदायगी की जाती है। इन व्यवसायियों द्वारा रिटेल फाइल पर टैक्स अदा किया जाता है। विभाग टैक्स अदायगी करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच समय-समय पर करता है। जिले में कुछ कबाड़ दुकानदारों द्वारा भी टैक्स की अदायगी की जाती है। 

    दिनेश कुमार, सहायक वाणिज्य उपायुक्त 

    क्या कहते हैं एसपी 

     जिले में चल रहे कबाड़ दुकानों की जांच थानावार कराई जाएगी। इसमें यदि किसी दुकान पर चोरी का सामान मिला तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

     राकेश कुमार, एसपी