Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया के गांधी मैदान में अगले साल से लीजिए ओपेन जिम व चिल्ड्रेन पार्क का मजा, मिलेगा स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

    By Prashant KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Oct 2021 02:07 PM (IST)

    शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है। शहर के मध्य स्थित गांधी मैदान में जल्द ही अमृत योजना के तहत ओपेन जिम बनेगा। इसमें दिल्ली के जंतर-मंतर की तर्ज पर ओपेन थियेटर भी रहेगा। साथ ही बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क भी बन रहा है।

    Hero Image
    ओपेन जिम में कसरत करते लोग। जागरण आर्काइव।

    संजय कुमार, गया। शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है। शहर के मध्य स्थित गांधी मैदान में जल्द ही अमृत योजना के तहत ओपेन जिम बनेगा। इसमें दिल्ली के जंतर-मंतर की तर्ज पर ओपेन थियेटर भी रहेगा। साथ ही बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क भी बन रहा है। इसमें लोग सुबह-शाम में सैर-सपाटे के बाद स्वास्थ्य लाभ के लिए व्यायाम कर सकेंगे। गांधी मैदान की हरित पट्टी पर बन रहा जिम करीब आधा किलोमीटर का है। नगर निगम के सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, ओपेन जिम व चिल्ड्रेन पार्क 31 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसका इस्तेमाल शहर के लोग निश्शुल्क कर सकेंगे। बताते चलें कि प्रत्येक दिन सुबह में बड़ी संख्या में शहरवासी सैर सपाटे के लिए गांधी मैदान जाते हैं, लेकिन व्यायाम करने के लिए किसी तरह के उपकरण नहीं सुलभ हैं। इससे उन्हें बिना व्यायाम किए घर लौटना पड़ता है। जिम बनने से घंटे-दो घंटे व्यायाम कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम के निर्माण में खर्च होगी 2.44 करोड़ की राशि

    गांधी मैदान में ओपेन जिम का निर्माण 2.44 करोड़ रुपये की राशि खर्च हो रहा है। जिम 31 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। निर्माण में 1.90 करोड़ रुपये खर्च होगा। उसके बाद 54 लाख रुपये से व्यायाम के लिए उपकरण लगेंगे। इस तरह कुल 2.44 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

    हेरिटेज लाइट से रोशन होगा पूरा जिम

    ओपेन जिम में रोशनी को लेकर हेरिटेज लाइट लग रही है। इससे पर्याप्त मात्रा में रोशनी मिलेगी। जिम में लग रहे उपकरणों में डबल स्काई वॉकर, डबल एयर वॉकर, ट्रिपल बेल्ट ट्रविस्ट, शोल्डर फिल, सीट एंड पूल सहित कई उपकरण शामिल हैं। लोहे के उपकरण होने से इसे लोग नुकसान भी नहीं पहुंचा सकेंगे। जिम में ओपेन थियेटर भी चलता रहेगा। साथ ही पाथ-वे, शौचालय, प्याऊ सहित अन्य सुविधाएं सुलभ रहेंगी। इससे लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिलेगा।