बिहार के गया में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 10 स्थानों पर 25 आइईडी विस्फोट
बिहार के गया में नक्सलियों और सीआरपीएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। लांगुराही नागोवर भुसिया लुटुआ एवं करिवाडोभा में लगाए गए 20 से 25 आइईडी विस्फोट बारी-बारी से हुए। वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ है।

जागरण टीम, गया : जिले के लुटुआ थाना के लांगुराही, नागोवर, भुसिया, लुटुआ एवं करिवाडोभा जंगली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह में भाकपा माओवादियों ने आइईडी विस्फोट कर दहशत फैला दी। आइईडी विस्फोट में कोई भी हताहत नहीं हुआ। विस्फोट की आवाज सुनकर सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों ने जंगलों की घेराबंदी की। इस दौरान सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से लगभग दो घंटों तक फायरिंग हुई। इसमें किसी को चोटें नहीं आई हैं। सीआरपीएफ के कोई भी अधिकारी उन क्षेत्र में आइईडी विस्फोट के बाद नहीं जा सके।
नक्सलियों ने गुरुवार को मगध बंदी की घोषणा की थी। इसी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग पांच जंगली क्षेत्रों में लगभग 50 की संख्या में नक्सली जमा हुए थे, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी बीच लटुआ और इमामगंज कैंप से सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी सर्च अभियान के लिए निकली। जवानों के निकलने की जानकारी नक्सलियों को मिल गई। इसलिए जवानों के जंगली क्षेत्र में पहुंचने से पहले लांगुराही, नागोवर, भुसिया, लुटुआ एवं करिवाडोभा में लगभग 10 स्थानों पर पहले से लगाए गए 20 से 25 आइईडी विस्फोट बारी-बारी से हुए।
- - गया-औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्र में हुआ विस्फोट, मगध बंद पर नक्सलियों ने दर्ज कराई उपस्थिति
- - सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कोई हताहत नहीं
- - विस्फोट के आवाज के बाद जवान निकले थे कैंप से, दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग
विस्फोट से दहला जंगली इलाका
लगातार विस्फोट से जंगली इलाका दहल गया। गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित जंगल में नक्सली और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के बीच रुक-रुककर गोलीबारी लगभग दो घंटे तक चलती रही। इमामगंज कैंप कमांडेड अवधेश कुमार ने बताया कि लुटूआ थाना क्षेत्र एवं मदनपुर थाना क्षेत्र के शिकारी कुआं, करीबाडोभा, लड्डइया के जंगलों में माओवादियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर 20 से 25 आइईडी विस्फोट किया गया। विस्फोट व फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।