बहुत काम की बात बता रहे औरंगाबाद के डॉक्टर, अगर सिर में हो गांठ तो इन बीमारियों से पड़ सकता जूझना
दिमाग में होने वाला हर ट्यूमर कैंसर नहीं है। यदि सिर के किसी भी हिस्से में छोटी व बड़ी गांठ दिखे या फिर सिर में लगातार दर्द मिचली या चक्कर महसूस हो तो उसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। तुरंत न्यूरो के डॉक्टर को दिखाकर परामर्श लें।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। दिमाग में होने वाला हर ट्यूमर कैंसर नहीं है। यदि सिर के किसी भी हिस्से में छोटी व बड़ी गांठ दिखे या फिर सिर में लगातार दर्द, मिचली या चक्कर महसूस हो तो उसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। तुरंत न्यूरो के डॉक्टर को दिखाकर परामर्श लें। यह ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हो सकते हैं। समय पर दिखाने से इसका इलाज भी कराना संभव है।
यह जानकारी चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार ने दी है। डॉ. सुनील ने आगे बताया कि इसके अलावा कैंसर विहीन ब्रेन ट्यूमर मेनिनजियोमा, पिट्यूटरी एडेनोमा, लो ग्रेड ग्लायोमा, स्वानोमा, एपीडायड सहित अन्य ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की सफलता से लाइफ काफी आसान हो जाती है। इसके अलावा अल्ट्रासोनिक सेक्शन एस्पिरेटर तकनीक काफी कारगर साबित हो रही है।
इस तकनीक के तहत बड़े ब्रेन ट्यूमर को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ दिया जाता है। इससे पूरा ट्यूमर सेक्शन कर निकाल लेते है। इससे ट्यूमर के आसपास के हिस्से को नुकसान नहीं होता है और मरीज को जल्द राहत मिल जाती है। दिमाग में मौजूद कोशिकाएं जब असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। जो आगे चलकर दिमाग में एक गांठ का रूप ले लेती हैं।
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
- लगातार सिरदर्द
- भूलने व सुनने की समस्या
- मिचलाना
- झटके आना
- शरीर का सुन्न होना
- आवाज में बदलाव
- तनाव व अवसाद की स्थित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।